CG दर्दनाक सड़क हादसा : रफ्तार का कहर ,खून से लाल हुई सड़क…दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत…2 की मौके पर ही मौत ,1 की हालत गम्भीर..

CG Traumatic Road Accident: Speed ​​wreaks havoc, blood-red road… a tremendous collision of two bikes…2 died on the spot नया भारत डेस्क : तेज रफ्तार 2 मोटर सायकल की आमने सामने जोरदार भिडंत हो जाने की घटना में 2 लोगों की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CG दर्दनाक सड़क हादसा : रफ्तार का कहर ,खून से लाल हुई सड़क…दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत…2 की मौके पर ही मौत ,1 की हालत गम्भीर..
CG दर्दनाक सड़क हादसा : रफ्तार का कहर ,खून से लाल हुई सड़क…दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत…2 की मौके पर ही मौत ,1 की हालत गम्भीर..

CG Traumatic Road Accident: Speed ​​wreaks havoc, blood-red road…

नया भारत डेस्क : तेज रफ्तार 2 मोटर सायकल की आमने सामने जोरदार भिडंत हो जाने की घटना में 2 लोगों की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिला अंतर्गत पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा के पास दो मोटरसाइकिल में आपस में भिड़ंत होने से दोनों मोटरसाइकल चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही साथ में बैठी एक बुजुर्ग महिला घायल है। जिसका इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी में चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि पलारी से रायपुर मार्ग की ओर जा रही दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से दोनो ही चालकों  ने घटना स्थल पर ही दम तोड़  दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई , मृतकों की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच की है ।

 

इस घटना के बाद पलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पलारी के शव गृह में रखवाया है, वही पलारी पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है । अभी दोनों मृतकों की पहचान नही हो पाई है।