Employees Salary Cut: 28 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश.... कलेक्टर ने की कार्रवाई.... जानें मामला......
Chhattisgarh Instructions to deduct one day salary of 28 employees उत्तर बस्तर कांकेर 27 जून 2022। कलेक्ट्रोरेट के कार्यालयों का कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।




Chhattisgarh Instructions to deduct one day salary of 28 employees
उत्तर बस्तर कांकेर 27 जून 2022। कलेक्ट्रोरेट के कार्यालयों का कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज कलेक्ट्रोरेट में स्थित विभिन्न कार्यालयों का पूर्वान्ह लगभग 10.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया तथा समय पर अनुपस्थित 28 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए निर्देशित किया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 07 कर्मचारी, नागरिक आपूर्ति निगम के 01, जिला विपणन संघ के 05, खाद्य विभाग के 01, निर्वाचन शाखा (सामान्य) के 02 और राजस्व विभाग के 12 कर्मचारी समय पर अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देष कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा दिये गये।