CG-शराब दुकानें बंद :शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर...इस दिन सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस किया घोषित......
chhattisgarh dry day declared liquor shop closed 2 October liquor shop closed प्रदेश में 2 अक्टूबर को शराब दुकानें बंद रहेगी।




chhattisgarh dry day declared liquor shop closed 2 October liquor shop closed
रायपुर 28 सितम्बर 2022। प्रदेश में 2 अक्टूबर को शराब दुकानें बंद रहेगी। आबकारी विभाग ने ‘‘महात्मा गांधी जयंती’’ के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3(क), शॉपिंग माल स्काई बार एवं एफ. एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
उनके द्वारा उक्त दिवस को अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया गया है। आबकारी विभाग के निर्देश के बाद अब जिला स्तर पर कलेक्टर ने इस बाबत निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है।