CG- भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर... गाड़ी में बुरी तरह फंसे ड्राइवर... ट्रक चालक की मौत... 16 घायल... 3 की हालत गंभीर.....
chhattisgarh road accident, bus and truck collided, truck driver died, more than 20 people injured, 3 in critical condition balod news: बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर है. हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस बैरियर के आगे हुआ. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.




Chhattisgarh Road Accident, Bus and truck collided, Truck driver Died, More than 20 people injured, 3 in critical condition
शुभम गुप्ता डौण्डी : बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर है. हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस बैरियर के आगे हुआ. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
डौंडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. ट्रक आयरन खाली करके वापस आ रहा था. बस पखांजूर से दुर्ग की ओर जा रही थी. मथाई चौक के पास दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. बस में आगे की तरफ बैठे मुसाफिर का कहना है की बस ड्राइवर शुरू के ही गाड़ी को जल्दी या टाइम पर पहुचने के चक्कर में लहर लहर कर तेज रफ्तार से चला रहा था कि मोड के पास ट्रक से टक्कर हो गई.
वही दर्शको में चर्चा थी कि ट्रक ड्राइवर नशे में था दोनों ही वाहन तेज गति से चल रहे थे. दर्शकों के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. टक्कर की वजह से ट्रक का कैबिनेट पूरी तरह से चिपट गया था. जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फास चुका था. जिस की मृत्यु हो गई. राहगीरों के अनुसार बस में बैठे कुछ पैसेंजरो को भी चोट आई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह चिपट गया.
हादसे में 14 लोग घायल हुए है. ट्रक चालक दिलेश्वर पिता निलकंठ उम्र 25 की मौत हो गई व बस चालक गिरधारी पिता नममू निलमरकर उम्र 40 को राजनांदगांव रेफेर किया गया व एक व्यक्ति का इलाज बालोद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.