CG- महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म... प्री-मैच्योर की वजह से दूसरे जिला किया गया रेफर... देखें तस्वीरें.....
महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला ने 2 बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया है. बच्चे प्रीमैच्योर होने की वजह से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. अच्छी देखभाल के लिए बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया है. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गौरेला के उप स्वास्थ्य केंद्र केंवची में कुसुम नाम की महिला की डिलीवरी हुई. एक से ज्यादा बच्चों को जन्म देने की घटना को मेडिकल टर्म में मल्टीपल प्रेग्नेंसी कहा जाता है.




Chhattisgarh triplets case, Woman gave birth to three children,Referred to another district due to pre-mature
Gorela-pendra-marwahi: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला ने 2 बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया है. बच्चे प्रीमैच्योर होने की वजह से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. अच्छी देखभाल के लिए बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया है. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गौरेला के उप स्वास्थ्य केंद्र केंवची में कुसुम नाम की महिला की डिलीवरी हुई. एक से ज्यादा बच्चों को जन्म देने की घटना को मेडिकल टर्म में मल्टीपल प्रेग्नेंसी कहा जाता है.
इसका मतलब है कि किसी महिला के गर्भ में दो या इससे ज्यादा बच्चे हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ भारत त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे समय से पहले हो जाने के कारण पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं, इसलिए इन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मितानिन ने बताया कि कुसुम की पहले से ही दो बेटियां और एक बेटा है. अब 3 बच्चे और हुए हैं, इससे अब उसके 6 बच्चे हो गए हैं. इधर 3 बच्चे एक साथ होने की खबर सुनकर गांव के लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंचते रहे.
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने डॉक्टरों को मां और बच्चे के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. एक ही एग से पैदा होने वाले बच्चे आइडेंटिकल कहलाते हैं. ऐसा तब होता है, जब एक एग एक स्पर्म से फर्टिलाइज होता है. इसके बाद फर्टिलाइज्ड एग दो या ज्यादा हिस्सों में बंट जाता है. इसे काफी रेयर माना जाता है. इन बच्चों का चेहरा और स्वभाव बिल्कुल मिलता-जुलता है. अलग-अलग एग से पैदा होने वाले बच्चे फ्रेटरनल कहलाते हैं.