CG शहीद टाकेश्वर को अंतिम विदाई : शहादत को सलाम,जवानों के कंधे पर आए , तिरंगे में लिपटे शव के पास बिलखती पत्नी व दुधमुंहा बेटा...जवानों को ही पिता समझकर लिपट गया 6 माह का बेटा... देखिए फोटो वीडियो…
Last farewell to CG Martyr Takeshwar: Salute to the martyrdom, came on the shoulders of the soldiers, near the body wrapped in the tricolor, a crying wife and a lactating son... Considering the soldiers as his father, the 6-month-old son hugged them... See photo video...




छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले के जवरगांव के टकेश्वर निषाद जो की मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात थे शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब उनके गृहग्राम जवरगांव, धमतरी पहुंचा तो जवान का एक झलक पाने, उनका अंतिम दर्शन करने, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा, शहीद जवान टकेश्वर निषाद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहग्राम जवरगांव में अंतिम संस्कार किया गया...
इस दौरान सभी की आंखे नम थी, बताया जा रहा है कि जवरगांव निवासी टकेश्वर निषाद का चयन 2020 में सीआरपीएफ में हुआ था,जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के बालाघाट में पदस्थ था, इस दौरान वह बीते 13 अक्टूबर रविवार को अन्य जवान साथियों के साथ बुलेरो में सवार होकर नक्सल ऑपरेशन में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, उसी दौरान रास्ते में ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई...इस हादसे में धमतरी जिले के जवान टकेश्वर निषाद की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान गंभीर भी रूप से घायल हो गए, बीते कल यानी रविवार की देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर धमतरी पहुँचा, इस दौरान शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था...
वही सोमवार को गांव के युवाओं ने जिला अस्पताल धमतरी से शहीद के पार्थिव शरीर को गांव लेकर पहुंचे, इस दौरान लोगों ने नम आंखों से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किए, जिसके बाद पार्थिव शरीर को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, वहीं गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया,इस दौरान सभी ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।