Bride Groom Video: दूल्हा-दुल्हन के बीच अंगूठी ढूंढने की रस्म में हुआ तगड़ा मुकाबला, अंत में दूल्हे ने हारकर भी लूट ली महफ़िल - देखे Video...
Bride Groom Video: There was a fierce competition between the bride and groom in the ritual of finding the ring, in the end the groom looted the party even after losing - watch video... Bride Groom Video: दूल्हा-दुल्हन के बीच अंगूठी ढूंढने की रस्म में हुआ तगड़ा मुकाबला, अंत में दूल्हे ने हारकर भी लूट ली महफ़िल - देखे Video...




Bride Groom Viral Video :
नया भारत डेस्क : भारतीय शादियां कितनी जानदार और दमदार होती हैं, इसके बारे में तो आप सभी लोग जानते ही हैं. शादियों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे तो इतने शानदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने को मन करता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें अंगूठी ढूंढने की रस्म चल रही है और दूल्हा-दुल्हन में तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है. लेकिन अंत में दूल्हा ऐसी चीज कर जाता है जिसे देख नेटिजन्स उसकी तारीफों में लग गए.
शादी का वीडियो हुआ वायरल