IAS Posting 2023: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... ये आईएएस अधिकारी बने गृह विभाग के विशेष सचिव... वन विभाग के विशेष सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार... देखें आदेश.....
IAS officer posted as Special Secretary Home Department additional charge of Special Secretary Forest Department




रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसव राजू की पदस्थापना विशेष सचिव,गृह विभाग के रूप के की गई है। बसव राजू को विशेष सचिव ,वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन द्वारा बसवराजू एस, भा.प्र.से. (2007) को अंतः संवर्गीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। देखें आदेश....