CG- 677 गिरफ्तार: 7 दिन, 177 FIR, 677 गिरफ्तार... त्योहारी सीजन में ताबड़तोड़ कार्रवाई... जुआ-सट्टा के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, लाखों ️नगदी सहित 20 बाइक एवं 3 कार जप्त.....

Chhattisgarh Crime, Police took action against gamblers in the festive season, 677 accused arrested in 177 cases in 7 days, 20 bikes and 3 cars confiscated including cash amount 6 lakh 21 thousand 360 कोरबा। त्योहारी सीजन में कोरबा पुलिस द्वारा जुआरियों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की गई। विगत 7 दिवस में पुलिस द्वारा कुल 177 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। 677 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रूपए सहित 20 मोटर साइकिल एवम 3 कार जप्त किया गया है। दशहरा एवम दीपावली के अवसर पर जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने बाबत निर्देश पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिए गए थे। 

CG- 677 गिरफ्तार: 7 दिन, 177 FIR, 677 गिरफ्तार... त्योहारी सीजन में ताबड़तोड़ कार्रवाई... जुआ-सट्टा के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, लाखों ️नगदी सहित 20 बाइक एवं 3 कार जप्त.....
CG- 677 गिरफ्तार: 7 दिन, 177 FIR, 677 गिरफ्तार... त्योहारी सीजन में ताबड़तोड़ कार्रवाई... जुआ-सट्टा के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, लाखों ️नगदी सहित 20 बाइक एवं 3 कार जप्त.....

Chhattisgarh Crime, Police took action against gamblers in the festive season, 677 accused arrested in 177 cases in 7 days, 20 bikes and 3 cars confiscated including cash amount 6 lakh 21 thousand 360

 

कोरबा। त्योहारी सीजन में कोरबा पुलिस द्वारा जुआरियों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की गई। विगत 7 दिवस में पुलिस द्वारा कुल 177 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। 677 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रूपए सहित 20 मोटर साइकिल एवम 3 कार जप्त किया गया है। दशहरा एवम दीपावली के अवसर पर जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने बाबत निर्देश पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिए गए थे। 

 

निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विगत 7 दिनों में चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में कुल 177 प्रकरण कायम किए गए जिसमें 677 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपियों के पास से नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रूपए बरामद किए गए , साथ ही 20 मोटरसाइकिल एवं 3 कार जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।