Bharat Mart in Dubai : अब घरेलू छोटी-मध्यम कंपनियों का होगा बड़ा फायदा! पीएम मोदी ने विदेश में 'भारत मार्ट' की रखी आधारशिला, जाने पूरी खबर...

Bharat Mart in Dubai: Now domestic small-medium companies will get big benefit! PM Modi laid the foundation stone of 'Bharat Mart' abroad, know the complete news... Bharat Mart in Dubai : अब घरेलू छोटी-मध्यम कंपनियों का होगा बड़ा फायदा! पीएम मोदी ने विदेश में 'भारत मार्ट' की रखी आधारशिला, जाने पूरी खबर...

Bharat Mart in Dubai : अब घरेलू छोटी-मध्यम कंपनियों का होगा बड़ा फायदा! पीएम मोदी ने विदेश में 'भारत मार्ट' की रखी आधारशिला, जाने पूरी खबर...
Bharat Mart in Dubai : अब घरेलू छोटी-मध्यम कंपनियों का होगा बड़ा फायदा! पीएम मोदी ने विदेश में 'भारत मार्ट' की रखी आधारशिला, जाने पूरी खबर...

Bharat Mart in Dubai :

 

नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बुधवार को 'भारत मार्ट' की आधारशिला (Foundation stone of Bharat Mart) रखी। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो भारतीय एमएसएमई क्षेत्र (सूक्ष्म, छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों) को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों (international buyers)तक पहुंच मुहैया कराएगा। (Bharat Mart in Dubai)

खबर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मोदी और मकतूम ने दुबई के जेबेल अली मुक्त व्यापार क्षेत्र में बनाए जाने वाले 'भारत मार्ट' के शिलान्यास से संबंधित कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लिया। (Bharat Mart in Dubai)

भारत मार्ट से निर्यात को मिलेगा बढ़ावा 

Bharat Mart in Dubai News : खबर के मुताबिक, भारत मार्ट का निर्माण डीपी वर्ल्ड करेगी। (Modi UAE visit 2024)इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मार्ट भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को खाड़ी, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंच बनाने का एक प्रभावी प्लेटफॉर्म उपल्बध कराएगा। साथ ही उनके निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। (Bharat Mart in Dubai)

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि 'भारत मार्ट' जेबेल अली बंदरगाह की रणनीतिक स्थिति (strategic position of the port)और लॉजिस्टिक में इसकी मजबूती का लाभ उठाकर भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार को और आगे बढ़ाएगा। इससे पहले मोदी ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया और कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। (Bharat Mart in Dubai)