Govt Schemes: बेटियों के लिए सबसे बेहतर हैं ये 5 सरकारी योजनाएं, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं रहेगी टेंशन, जानें- कैसे उठाये इसका लाभ?
Govt Schemes: These 5 government schemes are best for daughters, there will be no tension from studies to marriage, know- how to take advantage of it? Govt Schemes: बेटियों के लिए सबसे बेहतर हैं ये 5 सरकारी योजनाएं, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं रहेगी टेंशन, जानें- कैसे उठाये इसका लाभ?




Govt Schemes For Girl Child :
नया भारत डेस्क : बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए, उन्हें साक्षर और जागरुक बनाने के लिए मोदी सरकार हर महीने कोई न कोई नई योजनाएं लेकर आते दिखाई दे रही है। देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों (Central & State Govt) की ओर से कई सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) की शुरुआत की गई है. ये Schemes लड़कियों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का ध्यान रखती हैं. इन सभी Schemes में अलग-अलग लाभ दिए जाते हैं, जिसके तहत लड़कियों के पढ़ाई से लेकर शादी (From Study To Marriage) तक शामिल है। (Govt Schemes For Girl Child)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana):
आपको बता दें की इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को Small Saving Scheme के तहत रखा गया है. Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल तक निवेश माता-पिता की ओर से निवेश किया जाता है. केंद्र सरकार इस Sukanya Samriddhi Yojana पर अभी 7.6% रिटर्न दे रहा है और इसमें सालाना कम से कम 250 रुपये और Maximum 1.5 लाख रुपये तक का Investment किया जा सकता है। जन्म से लेकर 18 साल तक इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश यानि Investment किया जा सकता है और बिटिया के शादी तक मोटा पैसा जमा किया जा सकता है। (Govt Schemes For Girl Child)
मुख्यमंत्री लाडली योजना (Mukhymantri Ladli Yojana):
बताते चलें की झारखण्ड राज्य (Jharkhand Govt.) की ओर से मुख्यमंत्री लाडली योजना (Mukhymantri Ladli Yojana) को शुरू किया गया है. वहीं इस MukhymantriLadli Yojana के तहत बेटी के नाम डाकघर बचत खाते (Post Office Saving A/C) में पांच साल के लिए ₹6000 की राशि जमा की जाती है। (Govt Schemes For Girl Child)
माजी कन्या भाग्यश्री योजना (Majhi Kanya Bhagyashree Yojana):
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt). की ओर से चलाई जा रही इस Majhi Kanya Bhagyashree Yojana के तहत लाभार्थी लड़की और उसकी माँ के नाम पर National Bank में Joint Account खोला जाता है और दोनों को इसके तहत एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये का ओवर ड्राफ्ट दिया जाता है। (Govt Schemes For Girl Child)
बेटियों के हितों में है ये पांच सरकारी योजनाएं:
बताते चलें की यहां बेटियों के हितों का ख्याल करने वाली पांच सरकारी योजनाओं (Top 5 Government Schemes) के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें एक निश्चित आय का निवेश (Fixed Income Investment) कर बिटिया के पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च वहन किया जा सकता है. इन Schemes के तहत Govt. की ओर से भी आर्थिक मदद की जाती है. आइए जानते हैं इन योजनाओं (Schemes) के बारे में पूरी डिटेल्स… (Govt Schemes For Girl Child)
बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana):
आपको बता दें की यह सुकन्या समृद्धि स्कीम (Balika Samridhi Yojana) से मिलती-जुलती योजना है, जो लड़कियों के जन्म के बाद 500 रुपये की अनुदान राशि देती है. इस Balika Samridhi Yojana के तहत डाकघर यानि Post Office या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें निवेश पर Central Government की ओर से सालाना ब्याज (Annual Interest) दिया जाता है, जिसे लड़की की आयु 18 वर्ष होने पर ही निकाला जा सकता है। (Govt Schemes For Girl Child)
सीबीएससी उड़ान स्कीम (CBSE UDAAN Scheme):
बताते चलें की मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) के तहत सीबीएससी उड़ान योजना (CBSE UDAAN Scheme) की शुरुआत की गई थी. यह योजना लड़कियों के लिए Offline और Online पढ़ाई की सुविधा प्रोवाइड कराती है. साथ ही उनको Study Material के साथ प्री लोडेट टैबलेट भी दिया जाता है, ताकि वे अपने Engineering Entrance Exam की तैयारी पूरी कर सकें. (Govt Schemes For Girl Child)