WhatsApp Group Calling: व्हाट्सएप लेकर आया है लोगों के लिए मजेदार अपडेट, अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे ग्रुप कॉल, जाने कैसे शुरू करें...

WhatsApp Group Calling: WhatsApp has brought a fun update for people, now you will be able to make group calls with 31 people simultaneously, know how to start... WhatsApp Group Calling: व्हाट्सएप लेकर आया है लोगों के लिए मजेदार अपडेट, अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे ग्रुप कॉल, जाने कैसे शुरू करें...

WhatsApp Group Calling: व्हाट्सएप लेकर आया है लोगों के लिए मजेदार अपडेट, अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे ग्रुप कॉल, जाने कैसे शुरू करें...
WhatsApp Group Calling: व्हाट्सएप लेकर आया है लोगों के लिए मजेदार अपडेट, अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे ग्रुप कॉल, जाने कैसे शुरू करें...

WhatsApp Group Calling: 

 

नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप कंपनी ने एक और नया अपडेट जारी किया है. अब आप 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए नया एप अपडेट जारी किया है जो उन्हें 31 पार्टिसिपेंट्स तक ग्रुप कॉल शुरू करने की अनुमति देगा. इससे पहले इसकी संख्या 15 थी. हालांकि, कंपनी ने अब इस सीमा को बढ़ाकर 31 पार्टिसिपेंट्स तक कर दिया है. (WhatsApp Group Calling)

व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल कैसे शुरू करें (WhatsApp Group Calling)

वह ग्रुप चैट खोलें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं. स्क्रीन के टॉप पर वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें. पुष्टि करें कि आप ग्रुप को कॉल करना चाहते हैं. यदि आपके ग्रुप में 32 या उससे कम पार्टिसिपेंट्स हैं, तो कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी. एक बार जब आप पार्टिसिपेंट्स का चयन कर लें, तो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें. (WhatsApp Group Calling)

ऐसे बढ़ती गई संख्या

इससे पहले तक WhatsApp यूजर्स एक बार में अधिकतम 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते थे. उससे पहले तक यह संख्या 7 हुआ करती थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 कर दिया गया है. इस सुविधा से बड़ी मित्र मंडली एक साथ ऑनलाइन वीडियो कॉल से एक समय में जुड़ सकती है. व्हाट्सएप ने फ्लोटिंग एक्शन बटन (Floating Action Button) को प्लस आइकन के साथ अपडेट किया है. (WhatsApp Group Calling)

व्हाट्सएप की तरफ से हाल ही में व्हाट्सएप चैनल फीचर को लाइव कर दिया है. ऐसे में कोई भी यूजर्स अपना चैनल बना पाएगा. यह एक ब्रॉडकॉस्टिंग चैनल हैं, जिसमें अपने जरूरी अपडेट को एक बड़े समूह में दिया जा सकता है. व्हाट्सएप की ओर से 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर को लाइव कर दिया गया है. आज के वक्त में व्हाट्सएप पर बॉलिवुड एक्टर और एक्स्ट्रेस के साथ ही बीसीसीआई का चैनल मौजूद है. (WhatsApp Group Calling)