Reserve Bank of India : 100 और 200 के नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करने जा रहा ये काम, किया ये बड़ा ऐलान, हो सकते है ये बदलाव...
Reserve Bank of India: Reserve Bank of India is going to do this work on 100 and 200 notes, made this big announcement, this change may happen... Reserve Bank of India : 100 और 200 के नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करने जा रहा ये काम, किया ये बड़ा ऐलान, हो सकते है ये बदलाव...




Reserve Bank of India :
नया भारत डेस्क : कई बार बड़े नोटों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर दुकानदार बड़े नोटों की छूटें देने से इनकार करता है. जिसके कारण बड़े नोटों के इस्तेमाल में काफी कमी आई है और एटीएम में भी लोगों को ₹500 से कम की नोट काफी कम मिलते हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने अब छोटे नोटों को बट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके बाद अब एटीएम में छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने पर आरबीआई विचार कर रही है. (Reserve Bank of India)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में 100 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर सकता है. इसके साथ ही आरबीआई यूपीआई आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है. यूपी आधारित एटीएम से लोग छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. जिससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. (Reserve Bank of India)
बता दें कि आरबीआई के अधिकारियों ने शिकायतों के बाद इस बात का संज्ञान में लिया. खुले पैसों को लेकर आ रही समस्या पर इस महीने रिजर्व बैंक के अधिकारियों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई सुझाव दिए गए है इनमें यूपीआई एटीएम से लेकर अधिक छोटे नोटों को बाजार में उतारने जैसे कदमों पर बात हुई. (Reserve Bank of India)
छोटे नोटों की संख्या हो रही कम :
सूत्रों के अनुसार, 5, 10, 50 रुपए जैसे छोटे नोटों पर भी RBI कुछ काम करने जा रहा है. क्योंकि लोगों को बाजार में 5, 10, 50 रुपए के नोट या सिक्के बहुत ही कम देखने को मिलते है. जब लोग बाजार में कुछ भी खरीदारी करते हैं. तो छोटे नोटों की कमी के चलते उनको 50, 100, 200, 500, रुपए खर्च करने पड़ते हैं. क्योंकि लोगों को बैंक से छोटे नोट बहुत कम ही मिलते हैं और बाजार में भी लोगों के छोटे नोट बहुत कम देखने को मिलते है. (Reserve Bank of India)