Post Office Scheme: मात्र एक बार 4.5 लाख रुपये जमा करने पर हर महीने मिलेंगे इतने रुपये, जानिए क्या है Post Office की ये स्कीम?
Post Office Scheme: On depositing Rs 4.5 lakh only once, you will get this much money every month, know what is this scheme of Post Office? Post Office Scheme: मात्र एक बार 4.5 लाख रुपये जमा करने पर हर महीने मिलेंगे इतने रुपये, जानिए क्या है Post Office की ये स्कीम?




₹4.5 लाख जमा पर मिलेंगे ₹30,156 :
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट है. 1 अक्टूबर 2022 से इस स्कीम में 6.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा. वहीं, इसे आगे 5—5 साल और बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं.
MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये एकमुश्त जमा के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 30,156 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी. यानी, हर महीने आपको 2513 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपको पांच साल में 1,50,780 रुपये कुल ब्याज मिलेगा. (Post Office MIS Calculator)
PO MIS: ₹1000 से खुलवा सकते हैं अकाउंट :
POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट के मुताबिक, MIS में ब्याज का भुगतान हर महीने होता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. (Post Office MIS Calculator)
POMIS: जान लें ज्वाइंट अकाउंट के ये नियम :
MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है. MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. (Post Office MIS Calculator)