Bank Holidays in June: जून में 30 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
Bank Holidays in June: Banks will be closed for 18 days out of 30 in June, see the complete list of holidays here. Bank Holidays in June: जून में 30 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.




Bank Holidays in June:
हर साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट (Bank Holidays in June) जारी करते हैं. इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन ओपन. देशभर के विभिन्न बैंकों में जून के महीने में कुल 30 दिनों में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए छुट्टी के दिनों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. खासकर वे लोग जो रोजाना किसी न किसी काम को लेकर बैंक आते जाते रहते हैं. ऐसे में आपको जून में आने वाली 18 छुट्टियों की लिस्ट देखनी चाहिए. इस हिसाब से ही आपको अपने कामकाज को पूरा कर लेना चाहिए ताकि छुट्टियों कारण आपका कोई भी काम बाधित ना हो सके. (Bank Holidays in June)
तीन कैटेगरी में RBI ने बांटी छुट्टियां:
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays in June) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जून के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. (Bank Holidays in June)
यूपी में नहीं कोई खास छुट्टी:
देश भर में जून के महीने में 12 दिन बैंक की बंद रहेंगे. बैंक कर्मियों के हिस्से में कुल 12 छुट्टियां मिले रही हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में मात्र 6 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. जून में कोई विशेष दिवस या त्योहार होने के नाते में मात्र छह छुट्टियां हैं. इनमें से 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां होंगी. एक तरीके से पूरे महीने बैंक खुला रहेगा. (Bank Holidays in June)
इन राज्यों में रहेंगा बैंक अवकाश:
- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब
- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम (Bank Holidays in June)