EPFO: सरकारी पीएफ कर्मचारियों की लगी लाटरी, जानिए खाते में कब आएगा मोटा पैसा, फटाफट ऐसे करें चेक.

EPFO: Government PF employees' lottery, know when big money will come in the account, check like this immediately. EPFO: सरकारी पीएफ कर्मचारियों की लगी लाटरी, जानिए खाते में कब आएगा मोटा पैसा, फटाफट ऐसे करें चेक.

EPFO: सरकारी पीएफ कर्मचारियों की लगी लाटरी, जानिए खाते में कब आएगा मोटा पैसा, फटाफट ऐसे करें चेक.
EPFO: सरकारी पीएफ कर्मचारियों की लगी लाटरी, जानिए खाते में कब आएगा मोटा पैसा, फटाफट ऐसे करें चेक.

EPFO Pension : 

 

आप कहीं प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कट रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। पीएफ कर्मचारियों को सरकार जल्द ही एक बड़ी खुश खबरी देने जा रही है, जिसका करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

सरकार जून की आखिरी तारीख तक पीएफ पर ब्याज पैसा खाते में ट्रांसफर कर देगी। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ जल्द ने आधिकारिक स्तर पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है।

सरकार ने कुछ महीने पहले 8.1 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया था, जिसके बाद से पीएफ कर्मचारी टकटकी लगाए बैठे हैं कि पैसा खाते में कब आएगा। इस हिसाब से अगर आपके पीएफ खाते में 1 लाख रुपये हैं तो फिर 8,500 रुपये ब्याज दिया जाएगा। (EPFO Pension)

  • मिस्ड कॉल से जानें पीएफ की रकम

इससे पहले आप अपने पीएफ अकाउंट का स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। अगर आप अपने PF Account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आसानी से नीचे दिए स्टेप्स का अनुसरण कर देख सकते हैं।

पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल से कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। (EPFO Pension)

  • SMS से चेक करें ब्याज का पैसा

इसके अलावे आप SMS के जरिए भी अपने पीएफ खाते का पैसा देख सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है।

LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है। इसके तुरंत बाद आपको बैलेंस की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। (EPFO Pension)