कुंवरपुर में पायनियर हाइब्रिड राइस बीज का प्रवक्ता ट्रेनिंग मीटिंग किया गया।

कुंवरपुर में पायनियर हाइब्रिड राइस बीज का प्रवक्ता ट्रेनिंग मीटिंग किया गया।
कुंवरपुर में पायनियर हाइब्रिड राइस बीज का प्रवक्ता ट्रेनिंग मीटिंग किया गया।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर पंचायत भवन में 25 मई दिन बुधवार को पायनियर हाइब्रिड बीज का प्रवक्तता मीटिंग रखा गया था व बाइक से रैली निकाला गया,जिसमें क्षेत्र सहित जिले से आए प्रवक्ताओ व टेरिटरी मैनेजर आदित्य तिवारी और लखनपुर ब्रांच एमडीआर सतीश सारथी के द्वारा प्रवक्ता मीटिंग का प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें पंचायत के ग्रामीणों को पायनियर धान के बारे में जानकारी दिया गया।