कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर हुई 1500 की चालानी कार्यवाही

कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर हुई 1500 की चालानी कार्यवाही

*सुकमा 28 मई 2021/* सुकमा नगर पालिका क्षेत्र के रुमीनगर वार्ड क्रमांक-2 स्थित नूर होटल में कोविड नियमों के उल्लंघन पर होटल संचालक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। होटल संचालक द्वारा होटल में बैठाकर कर नाश्ता कराया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार श्री प्यारे लाल नाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक पर कोविड नियम उलंघन के चलते 1500 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। इसके साथ ही दुकान संचालक को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। दोबारा कोविड नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर अर्थदण्ड के साथ ही कठोर कार्यवाही करते हुए होटल को 30 दिवस के सील कर दिया जाएगा। 

 कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार द्वारा दुकान संचालकों एवं होटल संचालकों के साथ ही सभी प्रकार के व्यासायिक प्रतिष्ठान के संचालकों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है। नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।