धमतरी जिले नगर पंचायत मगरलोड में चला बेंच टेबल खरीदी में घोटाला..लाखों का भ्रष्टाचार...2 वर्ष पूर्व 668720 रकम देने के बाद भी आज तक नहीं पहुंचा पूर्ण सामग्री.. पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी जिले नगर पंचायत मगरलोड में चला बेंच टेबल खरीदी में घोटाला..लाखों का भ्रष्टाचार...2 वर्ष पूर्व 668720 रकम देने के बाद भी आज तक नहीं पहुंचा पूर्ण सामग्री.. पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ धमतरी..

पूर्व सीएमओ लेखापाल,वर्तमान सब इंजीनियर पर गबन का संदेह...शाला विकास प्रबंधन समिति ने की जांच की मांग...सूचना के अधिकार से जानकारी मिलने पर हुआ खुलासा...

 मगरलोड धमतरी जिला के नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी में वर्ष 2019-20 में 100 सेट बेंच टेबल का ऑर्डर महादेव ट्रेडर्स रायपुर से खरीदी के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से पार्षद निधि से खरीदने रायपुर आर्डर दिया गया जिसे जनवरी 16 जनवरी 2020 को मगरलोड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 100 सेट प्रदान करने की जगह 50 सेट जिसमें 50 नग टेबल 50 नग बेंच वह भी गुणवत्ताहीन प्रदान कर 668720 रूपया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय मगरलोड मे सामग्री देकर लाखों रुपया का भ्रष्टाचार का खेल खेला गया सामान गुणवत्ता हीन व आधी सामग्री मिलने के कारण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड कि शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने इसकी लिखित शिकायत 27 जुलाई 2021 को मगरलोड दौरे पर पहुंचे धमतरी कलेक्टर पी एस एलमा से किया लेकिन आज तक जांच नहीं होने के कारण आम नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है... 

नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी द्वारा पूर्व सीएमओ लेखापाल एवं वर्तमान उप अभियंता श्याम पटनायक के द्वारा बिना सत्यापन व सामग्री की गुणवत्ता जांच की 2 दिसंबर 2019 को चेक क्रमांक139665 द्वारा 668720 रुपया का महादेव ट्रेडर्स रायपुर को भुगतान कर दिया गया जो दो साल से नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी में चर्चा का विषय आम जनता में बना हुआ है सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त करने के बाद कई बार जांच की मांग विभागीय अधिकारियों से किया गया लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने की अपेक्षा उन्हें दबाने का प्रयास नगर पंचायत मगरलोड की पूर्व सीएमओ लेखापाल एवं वर्तमान सब इंजीनियर श्याम पटनायक द्वारा किया गया वर्तमान सीएमओ द्वारा भी आज तक जांच में कोई दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी द्वारा इसकी शिकायत कई बार होने के बाद भी जांच तीव्र गति से नहीं किया जा रहा है शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने प्राप्त 50-50 नग टेबल बेंच की भौतिक सत्यापन कर तथा 50 सेट की राशि का बंदरबांट करने वाले दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर. करने की मांग की है तथा 50 सेट टेबल बेंच की राशि लगभग 335000 रुपया का अप्राप्त बेंच टेबल की राशि को गबन करने वाले दोषी अधिकारी कर्मचारी से वसूली कर पद से बर्खास्त करने की आम जनताओ ने मांग की है प्राप्त टेबल बेंच की भ्रष्टाचार होने की सुगबुगाहट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड के प्राचार्य सियाराम कुर्रे को होने पर उन्होंने इसकी जानकारी लिखित में उन्होंने 19 नवंबर 2020 को वर्तमान सीएमओ कमल सिंह चौहान को दिया है लेकिन जांच आज तक नहीं किया गया...

इस संबंध में मौखिक जानकारी लेने पर सीएमओ कमल सिंह चौहान ने बताया मेरा कार्यकाल का नहीं है शिकायत हो गया है तो जांच किया जाएगा उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी भेज दी गई है...

 अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू..मेरे कार्यकाल का खरीदी नहीं है जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए...

 उप अभियंता श्याम पटनायक ट्रेडर्स को पूरी रकम दे दी गई है स्कूल प्राचार्य जाने व ट्रेडर्स जाने जांच के लिए तैयार हूं..

शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने बताया इसकी शिकायत कई बार दी जा चुकी है उसके बाद भी जांच नहीं की जा रही है इससे लगता है कि लाखों रुपया का भ्रष्टाचार कर अधिकारी कर्मचारी गबन होने का संदेह लगता है इसकी जांच होनी चाहिए और त्वरित कार्यवाही अधिकारी कर्मचारी पर की जानी चाहिए जिससे जनताओं की रकम का सही हिसाब हो इसकी जांच के लिए 8 सितंबर 2021 को फिर दिया गया है लेकिन अब तक जांच की कार्रवाई जानबूझकर नहीं की जा रही है जिससे शाला प्रबंधन विकास समिति के समस्त पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है....

 

 प्राचार्य सिया राम कुर्रे मुझे 50 सेट टेबल बेंच 16 जनवरी 2020 को मिला है और बाकी कहां है मुझे पता नहीं है जिसकी जानकारी में सीएमओ को 19 नवंबर 2020 को दे दिया हूं...

 

 धमतरी कलेक्टर पी एस एलमा इसकी जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को 13 अगस्त 2021 पत्र प्रेषित किया है लेकिन अब तक गुणवत्ताहीन सामग्री के साथ 50 सॆट अप्राप्त टेबल बेंच सामग्री की पूर्ण जांच नहीं हो पाया है जो नगर पंचायत मगरलोड में चर्चा का विषय बना हुआ है...

इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि रवि कुमार निर्वाण ने जांच कर दोषी पाए जाने पर पूर्व सीएमओ लेखापाल एवं वर्तमान सब इंजीनियर पर कार्रवाई करते हुए गबन किए गए लाखों रुपयों की राशि को वापस नगर पंचायत में जमा करवाकर विकास कार्यों में खर्च की जाए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य धर्मेंद्र बिन्झेकर सहित समस्त पदाधिकारियों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है।