अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।

अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।
अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।

लखनपुर नया भारत सितेश सिरदार:– लखनपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम कटकोना इमली पारा में एकं व्यक्ति सोमारसाय चौधरी आ0 साईं राम 55 वर्ष 25 मई शनिवार को सबेरे अपने बाडी के सागौन पेड़ के डगाल की छंटनी करने चढ़ा था।पैर फिसलने से गिर गया। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया परंतु घायल ने रास्ते में दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है बताया जा रहा है कि व्यक्ति के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने कारण मौत हो गई।

वहीं दूसरे मामले में रामकुमार राजवाड़े आ0 शिवनाथ राजवाड़े उम्र 22 वर्ष साकिन गणेशपुर भगत पारा ने बीते 25 मई शनिवार के दरमियानी रात अपने घर के कंडी में कमीज़ का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक शादी में गया था जहां किसी से झगड़ा विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया है।