जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी 2 ग्राम पंचायत पहुंचे, मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद , ग्राम वासियों ने किया आत्मीय स्वागत,काटा केक नव वर्ष की दी शुभकामनाएं अभियान मेरा रोजगार मेरा अधिकार का किया आगाज - अजय बघेल/प्रीतम नाग




जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी 2 ग्राम पंचायत पहुंचे, मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद , ग्राम वासियों ने किया आत्मीय स्वागत,काटा केक नव वर्ष की दी शुभकामनाएं ,अभियान मेरा रोजगार मेरा अधिकार का किया आगाज - अजय बघेल/प्रीतम नाग
वर्षो से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के तरसते ग्राम पंचायत वाशियो ने अपने मौलिक अधिकारों के लिए मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे किया संघर्ष और पाई सफलता,अब बस्तर में उत्पन रोजगार में हक,विकास,अच्छे स्वास्थ्य,शिक्षा ,सिंचाई व्यवस्थाओं के लिए फार्म पंजीयन कर ,करना है।सयुक्त संघर्ष - नवनीत चांद
जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी ग्राम पंचायत में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बस्तर में उत्पन्न रोजगार बस्तर वासियों का मौलिक अधिकार अभियान एवं नव वर्ष के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद , जहां पंचायत वासियों ने मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों का किया गया आत्मीय स्वागत , तो वही लंबे वर्षो से पेयजल आपूर्ति के लिए संघर्ष रत ग्रामवासियों की आवाज बन,विभागीय जिमेदारो के माध्यम से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने हेतु बोर उत्खन कराने पर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर , बस्तर जनहितैषी मुद्दो पर सयुक्त संघर्ष करने में सहभागी होने की बात कही, तो वही जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की लचरता के लिए क्षेत्रीय विधायक,स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिमेदार विभागीय अधिकारियों की जनता के प्रति अपने कर्तव्य में बरती जा रही उदासीनता को जिमेदार बताया, ग्राम वासियों की उक्त समस्याओं को सुन बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि ,राज्य सरकार क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ही आज नगरनार स्टील प्लांट में उत्पन्न रोजगार में बस्तर के स्थानीय युवक-युवतियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। तो वही सरकारी बस्तर के रिक्त पदों पर कनिष्ठ चयन बोर्ड पर उच्च न्यायालय के स्थगन के पश्चात बस्तर के रिक्त पदों पर बस्तर के बाहर के लोगों की भर्तियां आसानी से सरकार की लापरवाही यों के कारण से हो रही है।
इन सब के प्रति बस्तर के क्षेत्रीय विधायक पूर्णता दोषी इनके लचर व्यवस्थाओं के चलते बस्तर की जनता को अपने मौलिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। इसलिए बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा ,अभियान बस्तर में उत्पन्न रोजगार ,बस्तर वासियों का मौलिक अधिकार बस्तर जिले के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। और शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन करवाया जा रहा है।
इसी के साथ-साथ बस्तर की स्वास्थ्य व शिक्षा ,सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने हेतु इसी अभियान के माध्यम से जनता के साथ संयुक्त संघर्ष करने हेतु यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत आज हम जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी 2 ग्राम पंचायत पहुंचे हैं। और आप सभी से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए बस्तर जनहितैषी मुद्दों पर संघर्ष करने की अपील करते हैं।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल नांगूर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग, विवेक पांडे ,ओम मरकाम एवं अन्य कार्यकर्ता व सम्मानीय ग्रामवासी उपस्थित थे।