अटल सेवा सदन भैयाथान में आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जनता से सीधे होंगी रूबरू... जनदर्शन से होगा जनता के समस्याओं का समाधान ..
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भटगांव विधायक व महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे का एक दिन का जनदर्शन कार्यक्रम भैयाथान में विधानसभा स्तरीय कार्यालय अटल सेवा सदन में होगा ।
भैयाथान में विधानसभा स्तरीय कार्यालय अटल सेवा सदन में आज दिनांक 17 - 06 - 2024 दीन सोमवार को सुबह 9 बजे से साम 5 बजे तक छत्तीशगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े जनदर्शन के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू होते हुए उनके समस्याओं को सुनकर यथासंभव त्वरित निराकरण करेंगी । जनदर्शन से क्षेत्र की जनता सीधे अपनी बात मौखिक व आवेदन के माध्यम से विधायक व मंत्री को अवगत कराएंगे ।
आपको बता दे क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजबाड़े जी बहुत ही सरल स्वभाव के लिए जानी जाती जो सीधे जनता के संपर्क में सदैव रहती है केबिनेट मंत्री होने के नाते इतने व्यस्तता में भी अपने क्षेत्र की जनता के लिए सीधे संपर्क में रहती है छोटे छोटे कार्यो को लेकर भी लोगो से जुड़े रहना उनकी स्वभाव में है जिससे जनता सीधे अपनी मंत्री से जुड़े रहती है ।
हमारे लोकप्रिय विधायक व महिला बाल विकास मंत्री जी का क्षेत्र के जनता के लिए बहुत ही अच्छा पहल है जनदर्शन के माध्यम से जनता सीधे सरकार से अपनी समस्याओं को रखेगी जिसका यथासंभव निराकरण तत्काल होगा । भाजपा जनता के विकास के संकल्पित है मंत्री जी का ये पहल बहुत ही सराहनीय है । अटल सेवा सदन के माध्यम से सभी को अपना बात रखने में आसानी होगी ।
अमन प्रताप सिंह
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भैयाथान