राजीव भवन में वरिष्ठ नेता मानकुराम सोढ़ी के 7 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि किया अर्पिता, उनके अच्छे कार्यों का स्मरण कर पुण्यतिथि मनाई गई...




राजीव भवन में मानकूराम सोढ़ी का किया गया स्मरण - जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य
जगदलपुर : शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में आज राजीव भवन जगदलपुर में पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. मानकुराम सोढ़ी के 7 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके श्रेष्ठ कार्यों का स्मरण किया कर पुण्यतिथि मनाई गई।
बस्तर के गाँधी के नाम से विख्यात पूर्व सांसद, एवं पूर्व मंत्री स्व. मानकुराम सोढ़ी 10 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस राजीव भवन में पुण्यतिथि मनाई गई।
इस दौरान मौजूद रहे शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, रविशंकर तिवारी, नरेंद्र तिवारी, धरम सोढ़ी,अंगद त्रिपाठी, जॉन सुता, भुवन झा, महेश द्विवेदी,संदीप दास, उस्मान रजा, अंकित सिंह, nsui अध्यक्ष नीलम कश्यप,राजेश कुमार,सुलो कश्यप,हरदास बघेल, अनिल,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।