AC in Budget Range: इस मिट्टी के AC से घर होगा ठंडा! 500 रुपये से कम खर्चे में होगा तैयार, बिजली बिल की टेंशन होगी दूर...
AC in Budget Range: The house will be cool with this earthen AC! It will be ready in less than 500 rupees, the tension of electricity bill will go away. AC in Budget Range: इस मिट्टी के AC से घर होगा ठंडा! 500 रुपये से कम खर्चे में होगा तैयार, बिजली बिल की टेंशन होगी दूर...




AC in Budget Range :
नया भारत डेस्क : देशभर में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है ऐसे में गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों में एयर कंडीशनर निकालने शुरू कर दिए हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अब तक घर में कूलर इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब उन्होंने एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना लिया है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो एयर कंडीशनर खरीदने का बजट नहीं बना पाता क्योंकि इनकी कीमत ₹30000 से लेकर ₹40000 के बीच होती है ऐसे में उनके लिए एयर कंडीशनर खरीदना कई बार थोड़ा मुश्किल साबित होता है. (AC in Budget Range)
गर्मी के मौसम में घर को ठंडा रखना है और बजट भी नहीं बन पा रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने घर पर ही एक बेहतरीन कूलिंग डिवाइस तैयार कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में आपको ₹500 से भी कम खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल हम आपको एक ऐसा प्रोडक्ट घर पर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर के हर हिस्से में इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि है ये पोर्टेबल होता है. (AC in Budget Range)
कौन सा है यह डिवाइस
अगर आप घर पर एयर कंडीशनर नहीं लगा पा रहे हैं तो आज हम आपको मिट्टी वाला एयर कंडीशनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसमें आपका ₹500 से भी कम का खर्च आएगा. आपको बता दें मिट्टी वाला एयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको बस एक आकार में लंबे और चौड़े मटके का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसमें गर्मी के मौसम में पानी ठंडा किया जाता है. आपको बता दें इस एयर कंडीशनर को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी के मटके में फूल बना लेने हैं जिनसे एयर वेंटीलेशन बना रहेगा. (AC in Budget Range)
यूएसबी फैन करना पड़ेगा इस्तेमाल
आपको इस मिट्टी वाले मटके के ऊपर की तरफ बस इस फैन को लगाना है और इस मटके में पानी भर देना है. इसके बाद जब आप इस फैन को शुरू करते हैं तो पानी से इसमें आने वाली हवा ठंडी हो जाती है और बाहर आने लगती है जिससे कमरे में बैठे हुए लोगों को ठंडक का एहसास होता है. (AC in Budget Range)