CG ब्रेकिंग : अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का मासिक बैठक एवं कार्यक्रम संपन्न हुआ अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी

CG ब्रेकिंग : अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का मासिक बैठक एवं कार्यक्रम संपन्न हुआ अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी
CG ब्रेकिंग : अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का मासिक बैठक एवं कार्यक्रम संपन्न हुआ अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी

अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का मासिक बैठक एवं कार्यक्रम संपन्न हुआ अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी

रायपुर। होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों  ने होली मिलन की तैयारी नैवेद्य श्रीवास्तव एवं रेनू छेत्री ने की इसके बाद गुलाल लगाकर होली के गानों पर नृत्य करके होली मिलन मनाया एवं सभी ने एक से बढ़कर एक सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत किए । इसके पश्चात प्रीति श्रीवास्तव एवं आयुषी तिवारी ने पूजा की तैयारी की, फिर सभी ने मां दुर्गा की पूजा पाठ किया गया एवं आरती करी भोग लगाया इसके पश्चात नारी सम्मेलन शुरू हुआ सभी ने अपने अपने विचार रखे।

मुख्य अतिथि रहे मनोज तिवारी एवं रीना श्रीवास्तव ,डॉक्टर आरती उपाध्याय ,किरण बघेल ,मुख्य अतिथि की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण हुआ एवं नारी सम्मान मिला  काजल कुलश्रेष्ठ कोर्फबॉल कोच , सिम्मी श्रीवास्तव  साइकोलॉजिस्ट
आकांक्षा स्कूल प्रिंसिपल,अर्चना वोरा वरिष्ठ समाजसेविका, सुषमा ध्रुव वरिष्ठ समाजसेवी का , वोमीका गजपले डेंटिस्ट National beauty pageant winner Mrs Bharat 2022,  शिफा अली, वरिष्ठ समाज सेविका संस्था हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष सभी को नारी सम्मान श्रीफल एवं सर्टिफिकेट दिया गया अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी और कहां कि सभी विनर नारी सम्मान एवं सारे पदाधिकारी इसी तरह हमेशा हर जगह हर फील्ड में सम्मान प्राप्त करें हर नारी अपने में सम्माननीय हैं सबका साथ सबका विकास इसी के साथ सभी ने अपने अपने अनुभव शेयर किए इसके पश्चात होली खेलो वीडियो प्रतियोगिता रखी गई थी।

इस प्रतियोगिता में चयनित विजेता चयनित विजेता बरखा श्रीवास्तव, भारती शर्मा, संजना परिहार, रितु शर्मा को पुरस्कार वितरण किया गया इसके पश्चात सभी ने गरमा गरम नाश्ते का मजा लिया जलेबी एवं आलू गुंडा खाया सभी ने मजेदार गेम्स खेले अंताक्षरी के लिए होली के गानों पर बहुत मस्ती की इसके पश्चात शिफाली शिफा अली ने बताया कि वह गरीब महिलाओं को सिलाई पार्लर आदि का कोर्स फ्री में कराती हैं।

अर्चना बोरा ने बताया कि महिलाओं को दिन भर काम करना पड़ता है अगर वह बाहर रहती हैं तो उनके बारे में गलत राय ना बनाएं कई महिलाओं की मजबूरी होती है क्यों नहीं दिनभर बाहर रहकर काम करना पड़ता है उनकी मजबूरी को समझना चाहिए पर हर महिला का अपना एक मुकाम होता है वह मेहनत करके आगे बढ़ती है। वरिष्ठसोशल वर्कर भारती शर्मा ने अपनी आपबीती बताई कि वह 5 किलोमीटर पैदल चलकर अपने कार्यस्थल पर आती थी और सुबह 7:00 बजे से निकलकर रात के 8:00 बजे अपने बच्चों से मिलती थी इतनी मेहनत कर कर अपने दोनों बच्चों को टॉपर बनाया।

 डॉक्टरआरती सोनवानी ने ने बताया कि मैं डॉक्टर हूं कई तरह के पेशेंट को हैंडल करती हूं कई बार मुझे बहुत रात तक बाहर रहना पड़ता है उसके बाद में घर में पूरा करना पड़ता है लेकिन मेरे पति मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं इसी तरह हर घर में पति और बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए।अंत में डॉक्टर आरती उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोगी रहे । राहुल, सुरेश श्रीवास्तव, नैवेद्य श्रीवास्तव, रजत,  प्रवीण।