Dance Video: अंखियों से गोली मारे पर लड़के-लड़की ने किया जबरदस्त डांस... सोशल मीडिया पर धांसू डांस का वीडियो हुआ जमकर वायरल....

boy and girl Dance Viral Video

Dance Video: अंखियों से गोली मारे पर लड़के-लड़की ने किया जबरदस्त डांस... सोशल मीडिया पर धांसू डांस का वीडियो हुआ जमकर वायरल....
Dance Video: अंखियों से गोली मारे पर लड़के-लड़की ने किया जबरदस्त डांस... सोशल मीडिया पर धांसू डांस का वीडियो हुआ जमकर वायरल....

boy and girl Dance Viral Video

डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का-लड़की के एक्सप्रेशन्स कमाल के नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग का लहंगा पहने एक लड़की ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं. वहीं ब्लैक कलर का टीशर्ट और पैंट पहने एक लड़का उसका जमकर साथ दे रहा है. लड़के के एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं, वह कभी आंखें सिकोड़ता है, तो कभी आंख मारता है और पूरी तरह से गोविंदा वाले एक्सप्रेशन्स देता है. 

वहीं लड़की भी बलखाती हुई कमाल के स्टेप्स करती है. दोनों का डांस बेहद खूबसूरत नजर आता है और सोशल मीडिया पर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये दोनों ही लड़कियां नजर आ रही हैं. वहीं ढेरों लोग कमेंट कर उनके डांस को बेहतरीन बता रहे हैं. अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो गोविंदा और रवीना टंडन का गाना ‘अखियों से गोली मारे’ आपको जरूर याद होगा और आपने भी कभी न कभी इस गाने पर जरूर डांस किया होगा.