Saba Azad Ramp Walk : रैंप वॉक करते हुए अजीब ढंग से नाचने लगीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड, हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा-....- देखे वीडियो...
Saba Azad Ramp Walk: Hrithik's girlfriend started dancing strangely while walking the ramp, got trolled fiercely, people said -...- Watch video... Saba Azad Ramp Walk : रैंप वॉक करते हुए अजीब ढंग से नाचने लगीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड, हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा-....- देखे वीडियो...




Saba Azad Ramp Walk :
नया भारत डेस्क : सबा आजाद कभी वो जिम के बाहर नजर आती हैं तो कभी ऋतिक रोशन संग। इस बीच सबा आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान डांस और गाना गाती नजर आ रही हैं। सबा के इस अंदाज को कुछ लोगों ने पसंद किया है तो वहीं उनको भरपूर ट्रोल भी किया जा रहा है। (Saba Azad Ramp Walk)
क्या है सबा का वायरल वीडियो
हाल ही में सबा आजाद ने दिल्ली में एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक किया। इस इवेंट में करिश्मा कपूर, कल्कि केकलां आदि भी शामिल दिखे लेकिन वीडियो सबा आजाद का वायरल हो गया। दरअसल सबा ने रैंप वॉक के दौरान डांस भी किया और चलते-चलते वो कुछ डांस मूव्स करती नजर आईं। अब जिस तरह से वो डांस कर रही थीं और जैसे उनके एक्सप्रेशन्स थे, उस वजह से एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो गया और कुछ ने जहां तारीफ की तो कई ने ट्रोल किया। (Saba Azad Ramp Walk)
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर सबा आजाद को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो को विरल भियानी ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। विरल के पोस्ट पर एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि रानू मंडल को तैयार कर दिया गया हो।' वहीं एक और ने लिखा, 'इसको माता आ गई है क्या?' एक दूसरे यूजर ने बातों ही बातों में ऋतिक रोशन का जिक्र किया और लिखा, 'सच में प्यार अंधा होता है।' सबा की ट्रोलिंग यही नहीं रुकी और एक ने लिखा, 'इस आंटी को दौरा पड़ रहा है।' इसके साथ ही एक ने सबा के ड्रंक होने पर भी कमेंट किया और किसी ने कहा कि रैंप वॉक का मजाक बना दिया है। (Saba Azad Ramp Walk)