7th pay commission : DA पर खुशखबरी या नहीं! सरकार की कैबिनेट बैठक के फैसले का ऐलान, जाने डिटेल...

7th pay commission: Good news on DA or not! Announcement of the decision of the government's cabinet meeting, know the details... 7th pay commission : DA पर खुशखबरी या नहीं! सरकार की कैबिनेट बैठक के फैसले का ऐलान, जाने डिटेल...

7th pay commission : DA पर खुशखबरी या नहीं! सरकार की कैबिनेट बैठक के फैसले का ऐलान, जाने डिटेल...
7th pay commission : DA पर खुशखबरी या नहीं! सरकार की कैबिनेट बैठक के फैसले का ऐलान, जाने डिटेल...

7th pay commission: 

 

नया भारत डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी 11 अक्टूबर को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए/डीआर बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को इस खुशखबरी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कैबिनेट बैठक में डीए और डीआर बढ़ोतरी पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि सरकार छमाही आधार पर साल में 2 बार डीए पर फैसला लेती है। इस बार डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। (7th pay commission)

कैबिनेट में क्या हुआ फैसला: कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के लिए रॉयल्टी दर को मंजूरी दे दी है। इनमें लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और 'रेयर अर्थ एलिमेंट्स' (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर तय की गई है। मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी। खानों की नीलामी के दौरान बोलीदाताओं के लिए खनिजों पर रॉयल्टी दर एक महत्वपूर्ण वित्तीय कदम है। (7th pay commission)

मंत्रिमंडल के फैसले से खनन क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की भी उम्मीद है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और अन्य एजेंसियां देश में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की खोज कर रही हैं। केंद्र लिथियम, आरईई, निकल, प्लैटिनम समूह के तत्वों, पोटाश, ग्लौकोनाइट, फॉस्फोराइट, ग्रेफाइट और मोलिब्डेनम जैसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी का पहला दौर जल्द शुरू करने के लिए काम कर रहा है। (7th pay commission)