Top 10 Tractors: खेती के लिए 7 लाख रूपए से कम टॉप 10 ट्रैक्टर, जानिए इनके फीचर्स और कीमत.
Top 10 Tractors: Top 10 tractors for agriculture under Rs 7 lakh, know their features and prices. Top 10 Tractors: खेती के लिए 7 लाख रूपए से कम टॉप 10 ट्रैक्टर, जानिए इनके फीचर्स और कीमत.




Top 10 Tractors :
ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा कृषि यंत्रों (agricultural machinery) में से एक है. आज के आधुनिक समय में ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि उपकरण है, जिसकी सहायता से करीब 90 प्रतिशत तक खेती के कामों को सरलता से किया जा सकता है. आपको बता दें कि, हमारे देश में कई कंपनियां ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. जो किसानों की जरूरतों के हिसाब से ट्रैक्टरों की तैयार करती है. (Top 10 Tractors)
अगर आप भी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना का विचार कर रहे हैं. वो भी अपने बजट के मुताबिक, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है.
आज हम आपको इस लेख में लंबे समय तक चलने वाले बेहतरीन मॉडल के ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिनकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 7 लाख रूपए से कम होगी. भारत में किसानों के बजट के अनुसार वैसे तो कई बेहतरीन ट्रैक्टर (best tractor) है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर मॉडलों में आज हम ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं. इन ट्रैक्टरों की कीमत में अलग-अलग राज्यों में थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल सकता है. (Top 10 Tractors)
इसमें सबसे पहले नाम मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 245 DI Tractor) का आता है. इस ट्रैक्टर को किसानों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. क्योंकि यह खेत में अपना अच्छा प्रदर्शन देता है और साथ ही इसमें किसानों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इस ट्रैक्टर में 2700 cc का अच्छा इंजन और 1790 इंजन रेटेड RPM जेनरेट दिए गए है. इसके अलावा इसमें बिजली उत्पन्न करने के लिए 42.5 PTO HP मौजूद है. साथ ही इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए हैं.
अगर हम बात करें इसके डिजाइन की तो यह दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक है. भारतीय बाजार में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 245 DI Tractor Price) लगभग 6.70-7.30 लाख रूपए तक है. (Top 10 Tractors)
स्वराज 744 एफई
स्वराज ट्रैक्टरों (Swaraj Tractors) पर देश के किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा होता है. ज्यादातर किसान इसी कंपनी के ट्रैक्टरों को खरीदना पसंद करते हैं. यह कंपनी किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी ट्रैक्टरों को अधुनिक तरीके से तैयार करती है. अगर हम बात करें स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 744 FE Tractor) की तो यह किसान भाइयों के लिए बेहद ही किफायती है. क्योंकि बाजार में इसकी कीमत लगभग 6.90 लाख से 7.40 लाख रुपये तक है.
खेत में अच्छे से काम करने के लिए स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर डीजल इंजन और 2000 RPM देता है. इसके अलावा इसमें 2 व्हील ड्राइव / 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी मौजूद है. साथ ही इसमें 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए हैं. (Top 10 Tractors)
स्वराज 735 एफई
स्वराज का यह ट्रैक्टर (Tractor) दिखने में बहुत ही आकर्षक है. स्वराज का यह ट्रैक्टर खेतों के कार्य (tractor farm works) में अच्छा माइलेज देता है. किसानों सुविधा के लिए इसमें 1800 आरपीएम और 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए है. इसमें ड्यूल क्लच के साथ सिंगल डाई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट भी मौजूद है. इस ट्रैक्टर में 40 HP और ड्राई डिस्क ब्रेक के साथ आपको दिया जाता है. कंपनी अपने इस मॉडल के ट्रैक्टर पर 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी देती है. किसानों के लिए इस ट्रैक्टर में अतिरिक्त फीचर्स भी दिए है. जिसमें उच्च ईंधन दक्षता, मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक आदि कई सुविधाएं दी गई है. बाजार में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 5.28 से लेकर 6.20 लाख रूपए तक उपलब्ध हैं. (Top 10 Tractors)
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि, महिंद्रा देश ही नहीं विदेश में भी ट्रैक्टर बनाने के लिए अग्रणी कंपनी है. महिंद्रा के सभी ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत किफायती होते है. इसलिए महिंद्रा कंपनी अपने ट्रैक्टरों का निर्यात tractor supply बहुत करती है. यह कंपनी मिनी ट्रैक्टर (mini tractor) से लेकर बड़े ट्रैक्टरों तक का निर्यात देश-विदेश में करती है.
इन्हीं में से एक महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस है, जिसकी tractor supply सबसे अधिक होती है. क्योंकि यह ट्रैक्टर कृषि से संबंधित सभी कार्यों को कुशलतापूर्वक और कम समय में पूरा कर देता है. ज्यादातर किसान इस ट्रैक्टर को गेहूं, चावल और गन्ना की फसलों (sugarcane crops) के लिए खरीदते हैं. इस ट्रैक्टर में 44 एचपी इंजन और इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है. इसके अलावा इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर भी दिए गए है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो भारतीय बाजार में महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस 6.40 से लेकर 6.70 लाख रुपए तक मौजूद है. (Top 10 Tractors)
महिंद्रा 275 डीआई टी यू
महिंद्रा 275 डीआई टी यू कृषि से संबंधित बड़े से बड़े कार्यों को सरलता से कर देता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 39 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है. इसमें 2048 सीसी का इंजन और इंजन रेटेड आरपीएम 2100 है. इसके अलावा इसमें 3 सिलेंडर भी दिए गए है. किसानों के लिए महिंद्रा 275 डीआई टी यू बहुत ही सस्ता है. बाजार में यह 5.60 लाख से लेकर 5.80 लाख रुपए तक किसान खरीद सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra tractor supply near) किसानों को आसानी से मिल जाते हैं. (Top 10 Tractors)
पॉवरट्रैक यूरो 50
पॉवरट्रैक यूरो 50 में 3 सिलेंडर और 2761 सीसी का इंजन दिए गए हैं. यह ट्रैक्टर 2200 इंजन रेटेड आरपीएम देता है. इसके अलावा इसमें डुअल और सिंगल क्लच भी मौजूद है. किसान इस ट्रैक्टर को सबसे अधिक इसलिए पसंद करते हैं. क्योंकि यह सरलता से 2200 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकते हैं. किसानों की सुरक्षा के लिए इसमें टूल टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बंपर, ड्रॉबर आदि उपकरण दिए गए है. बाजार में पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर की कीमत (powertrac euro 50 tractor price) लगभग 6.90 से 7.25 लाख रुपए तक है. (Top 10 Tractors)
महिंद्रा 475 डीआई
ज्यादातर किसान इस ट्रैक्टर को अपनी आय को दुगना करने के लिए खरीदते हैं. बाजार में महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 475 DI Tractor Price) लगभग 6.30 लाख से 6.60 लाख रुपये तक है.
अगर हम बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें इंजन की क्षमता के लिए 42 हॉर्स पावर और 2370 cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है. यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट और 48 लीटर ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर का उपयोग हल, कल्टीवेटर, रोटावेटर और डिस्क के इस्तेमाल के लिए सबसे अधिक किया जाता है. साथ ही इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप क्लच और तेल में डूबे डिस्क ब्रेक दिए गए है. जिससे इसे खेत में असानी से नियंत्रण किया जा सके. (Top 10 Tractors)
न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स
यह ट्रैक्टर किसान भाइयों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों में से एक है. क्योंकि यह आधुनिक कृषि कार्यों (modern agricultural operations) को कम लागत के साथ शीघ्रता से करता है. न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स में 3 सिलेंडर और 3500 सीसी का इंजन के साथ 2000 RPM उत्पन्न करता है. इसके अलावा यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक आसानी से उठा सकता है. कंपनी अपनी इस मॉडल के ट्रैक्टर पर 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी देती है.
न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की कीमत (new holland 3230 nx price) बाजार में लगभग 5.99 लाख से 6.45 लाख रुपये तक उपलब्ध है. (Top 10 Tractors)
जॉन डियर 5105
जॉन डियर का यह ट्रैक्टर नए आधुनिक श्रेणी का ट्रैक्टर (modern class tractor) है. यह खेती के सभी कार्यों को कम समय के साथ आसानी से खत्म कर देता है. यह ट्रैक्टर 2100 इंजन रेटेड आरपीएम और 2 व्हील ड्राइव / 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए हैं. इसमें ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम तक है. लंबे समय तक खेत के कार्य करने के लिए इसमें कूलेंट कूलिंग सिस्टम और एक ड्राइ टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर दिए गए है और साथ ही इसमें सुरक्षा का भी बहुत ध्यान रखा गया है. इसी कारण से इस ट्रैक्टर में अंडरवुड एग्जास्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, मेटल फेस सील और रियर ऑयल एक्सल भी मौजूद है. किसान भाइयों के लिए यह बेहद किफायती है. बाजार में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की कीमत (john deere 5105 tractor price) लगभग 6.05 से 6.25 लाख रुपये तक है.
महिंद्रा 575 डीआई
महिंद्रा 575 डीआई (Mahindra 575 DI) एक 45 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर और 2730 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1900 RPM के साथ 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट भी दिए गए है. यह 1600 किलोग्राम तक के सामान को सरलता से उठा सकता है. इसमें कई और अच्छे फीचर्स भी मौजूद है. जिससे किसान भी खेती बाड़ी (Agriculture) के सभी कार्यों को मिनटों में कर सके. भारतीय बाजार में महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 575 DI Tractor Price) लगभग 6.65 लाख से 6.95 लाख रुपये तक है. (Top 10 Tractors)