Viral Video: भाभी ने देवर साथ स्टेज पर किया जमकर डांस लोगों ने उतारी नजर तो देखती रह गई दुल्हन.

Viral Video: Sister-in-law danced fiercely on stage with brother-in-law, and the bride kept looking at her. Viral Video: भाभी ने देवर साथ स्टेज पर किया जमकर डांस लोगों ने उतारी नजर तो देखती रह गई दुल्हन.

Viral Video: भाभी ने देवर साथ स्टेज पर किया जमकर डांस लोगों ने उतारी नजर तो देखती रह गई दुल्हन.
Viral Video: भाभी ने देवर साथ स्टेज पर किया जमकर डांस लोगों ने उतारी नजर तो देखती रह गई दुल्हन.

Viral Video in marriage :

 

शादी का सीजन हो और नाच गाना ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाराती नहीं बल्की दूल्हे की भाभी डांस करती दिखाई दे रही हैं. भाभी का डांस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की वे अपने देवर के साथ स्टेज पर ही डांस करती दिखाई दे रही हैं. आस पास खड़े लोग भी दोनों की जमकर तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. (Viral Video in marriage)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की देवर की शादी में भाभी जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें की वे 'हम आपके हैं कौन' फिल्म के गाने 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ ही देवर भी स्टेज पर जमकर डांस करता दिखाई दे रहे है.  दोनों का डांस लोगों को इतान पसंद आ रहा है की लोग दोनों की नजर उतार रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रही है. इस वीडियो को अभी तक 12 मिलियन बार देखा जा चुका है. (Viral Video in marriage)

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है देवर की शादी में भाभी का डांस करना तो बनता है. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा सो स्वीट ये गाना तो एवर ग्रीन है. बता दें की लोगों को दोनों का ये डांस और अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. (Viral Video in marriage)