FD Interest Rates: सरकारी बैंक ने दिया बड़ा तोहफा! जमा पैसे पर अब 1.25% एक्स्ट्रा ब्याज, अब मिलेगा इतना रिटर्न, जाने डिटेल...
FD Interest Rates: Government bank gave a big gift! Now 1.25% extra interest on deposited money, now you will get this much return, know details... FD Interest Rates: सरकारी बैंक ने दिया बड़ा तोहफा! जमा पैसे पर अब 1.25% एक्स्ट्रा ब्याज, अब मिलेगा इतना रिटर्न, जाने डिटेल...




FD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : त्योहारी सीजन के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपनी सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। बीओएम ने बुधवार को बयान में कहा कि नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी एफडी तथा बैंक की विशेष योजनाओं पर लागू होगी। बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। (FD Interest Rates)
इससे व्यक्ति और कारोबार क्षेत्र अधिक बचत को उत्साहित होंगे। एक साल की जमा पर बैंक 6.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। एक साल से अधिक की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है। बैंक ने बयान में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। उन्हें 200 से 400 दिन की विशेष जमा योजना पर 7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दी जाएगी। (FD Interest Rates)
रेपो रेट में बदलाव नहीं: बता दें कि आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। खुदरा मुद्रास्फीति के अब भी लक्ष्य से ऊंचा रहने के बीच केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। यह लगातार चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा है, जब रेपो रेट को यथावत रखा गया है। (FD Interest Rates)