Nagin Dance Video: भांगड़ा छोड़ सरदारों ने बीच सड़क में किया नागिन डांस, नज़ारा देख आप भी झूम उठेंगे- यहाँ देखें वीडियो...

Nagin Dance Video: Leaving Bhangra, Sardars did Nagin dance in the middle of the road, you will also be shocked to see the sight - watch the video here... Nagin Dance Video: भांगड़ा छोड़ सरदारों ने बीच सड़क में किया नागिन डांस, नज़ारा देख आप भी झूम उठेंगे- यहाँ देखें वीडियो...

Nagin Dance Video: भांगड़ा छोड़ सरदारों ने बीच सड़क में किया नागिन डांस, नज़ारा देख आप भी झूम उठेंगे- यहाँ देखें वीडियो...
Nagin Dance Video: भांगड़ा छोड़ सरदारों ने बीच सड़क में किया नागिन डांस, नज़ारा देख आप भी झूम उठेंगे- यहाँ देखें वीडियो...

Sardarji Ka Nagin Dance: 

 

नया भारत डेस्क : शादी हो या कोई और फंक्शन पंजाबियों की पहली पसंद भांगड़ा ही होता है. लेकिन कनाडा की सड़कों पर फिलहाल अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां कई सरदार जी मिलकर नागिन डांस करने में बिजी हो गए. सोशल मीडिया पर यह नजारा देखते ही देखते वायरल हो गया. नजारा देख पता चलता है कि मार्केट की जगह है और कई सरदार लोग जमा हैं. उनके सामने बैंड भी दिख रहा है. लेकिन अचानक से सभी को नागिन डांस याद आता है और सभी शुरू हो जाते हैं. राह चलते लोग भी इस दृश्य को देखने के लिए रुकने लगे.

सरदारों का नागिन डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कई सरदार लोग मिलकर एक साथ नागिन डांस कर रहे हैं. कुछ लोग मिलकर बिन बजा रहे हैं तो कुछ लोग फर्श पर लेटकर नागिन की तरह बलखा रहे हैं. इंडिया में हर फंक्शन या शादी में इस तरह के नजारे देखने को आमतौर पर मिल जाते हैं. लेकिन विदेश में कहीं नागिन डांस हो तो देखने के लिए लोग उमड़ ही जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही तेजी से वायरल होने लगा.

इंस्टाग्राम पर देखिए इस डांस वीडियो को-