Wild Animal Viral News : नन्हें शेरों को मिल रही पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग, विडियो में दिखा गजब का दृश्य...
Wild Animal Viral News: Baby lions are getting training to climb trees, amazing scene seen in the video... Wild Animal Viral News : नन्हें शेरों को मिल रही पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग, विडियो में दिखा गजब का दृश्य...




Wild Animal Viral News :
नया भारत डेस्क : कहते हैं ना एक बच्चे की पहली टीचर उसकी मां होती है वो जमाने में खुद को कैसे जिंदा रखे अपने बच्चों को वो सारे गुण सीखाती है. ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ नहीं जानवरों के साथ देखने को मिलता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक शेरनी अपने बच्चों को पेड़ चढ़ना सीखा रही है ताकि वो आगे चलकर ना सिर्फ शिकार करे बल्कि अपने शिकारी को किसी दूसरे शिकारी से बचा भी सके. (Wild Animal Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी सूखे पेड़ पर चढ़ी हुई नजर आ रही है और उसके साथ उसके चार बच्चे भी खेलते दिख रहे हैं. ऐसे में मां धीमी आवाज में अपने बच्चों को अपने पास बुलाती है और अपने शावकों को संकेत दिया कि वह उनसे ऊपर है और उन्हें अपने साथ शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जिसके बाद बच्चे भी मां द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करते हैं और फौरन पेड़ पर चढ़ जाते हैं. (Wild Animal Viral News)