CG- पेंशन स्वीकृति का आदेश: प्रधान पाठक को रिटायरमेंट के ही दिन मिली पेंशन की स्वीकृति, सेवानिवृत्त तिथि को पेंशन प्राधिकार आदेश जारी कर दी गई प्रधान आरक्षक को विदाई.....
Pradhan Pathak got the approval of pension on the day of retirement, Pension authority order issued on retirement date बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर विजय दयाराम के. ने प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर के प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह को उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन स्वीकृति के आदेश देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष 10 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्होंने 15 जनवरी 1982 में एक शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवाएं प्रारंभ की थी।




Pradhan Pathak got the approval of pension on the day of retirement, Pension authority order issued on retirement date
बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर विजय दयाराम के. ने प्राथमिक शाला रामचन्द्रपुर के प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह को उनके सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन स्वीकृति के आदेश देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रधान पाठक जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष 10 माह की अवधि में शासकीय सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्होंने 15 जनवरी 1982 में एक शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवाएं प्रारंभ की थी।
इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पहले ही संबंधित कर्मचारी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर लें तो सम्भव है, कि निर्धारित सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन का भुगतान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने में हो रही असुविधा को देखते हुए, जिला कोषालय कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र आसानी से जमा करा सकते हैं, यह शिविर महिने के प्रत्येक शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही अन्य दिनों में पेंशनर बैंक शाखा के अलावा किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
सेवानिवृत्त तिथि को पेंशन प्राधिकार आदेश (पी.पी.ओ.) जारी कर दी गई भाव-भीनी विदाई
रायपुर जिला कोषालय रायपुर में सुरक्षा कार्य हेतु तैनात प्रधान आरक्षक रेखलाल सोनवानी का अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भाव-भीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन इमरान खान द्वारा पेंशन प्राधिकार आदेश प्रदान कर उनके स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी. एल. साहरा ने कहा कि सुरक्षा कार्य में तैनात सैनिक हमारे राष्ट्र के प्रहरी है। जिनके कारण हम सब चैन की नींद लेते है, उनके प्रति जितना भी कृतज्ञता व्यक्त करे उतना ही कम है।
रेखलाल सोनवानी द्वारा अधिवार्षिक तिथि को ही पेंशन प्राधिकार आदेश (पी.पी.ओ.) प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए संभागीय कार्यालय एंव कोषालयीन परिवार के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक के. एन. चंद्राकर, अतिरिक्त कोषालय अधिकारी शिखा जैन, सहायक कोषालय अधिकारी छायारानी सिंह एवं तुलसी राम साहू, सहायक प्रोग्रामर सुनील कुमार शर्मा, प्रकाश ठाकुर, गोविंद राम बसोने, रामाधार साहू, अफरोज खान, संकल्प देवांगन, आशीष तिवारी, यामिनी देवांगन,फूलचंद कोशले, आकांक्षा शर्मा, सोनिया साहू, रंजू साहू, मुकेश व्यास, त्रिलोक पूजा अग्रवाल, रिंकू तिवारी, फातिमा जोहरा खान, शीतलकुजूर, उमेश साहू, सुरेश तिवारी विक्की सिका आदि कर्मचारी उपस्थित थे।