CG प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार: शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत मामला, धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने ऑनलाइन आर्डर किया सुहागा, महिला ने देशी शराब में मिलाकर पुराने प्रेमी को दिया, फिर हुआ ये....

boyfriend-girlfriend arrested, case of 2 friends died due to drinking alcohol, manager of paddy procurement center ordered Suhaaga online, woman mixed it with country liquor and gave it to her old lover

CG प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार: शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत मामला, धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने ऑनलाइन आर्डर किया सुहागा, महिला ने देशी शराब में मिलाकर पुराने प्रेमी को दिया, फिर हुआ ये....
CG प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार: शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत मामला, धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने ऑनलाइन आर्डर किया सुहागा, महिला ने देशी शराब में मिलाकर पुराने प्रेमी को दिया, फिर हुआ ये....

नयाभारत डेस्क। शराब सेवन से हुए 02 व्यक्तियों की मौत की गुत्थी सुलझ चुकी है। हत्या करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अवैध संबंध के चलते महिला ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश की। देशी शराब में सुहागा मिलाकर पीने के लिए शराब दिया गया था। जांजगीर-चांपा जिले के थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन का मामला है। 
 
मृतक रूपेश सांडे उम्र 28 वर्ष ग्राम बुडगहन एवं मृतक शिवा बंजारे उम्र 19 वर्ष ग्राम बुडगहन थाना बलौदा दोनो का शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा लाया गया था, जहां डी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसकी सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। 

मर्ग जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों व पंथानों एवं गवाहों के कथनानुसार बताये कि मृतक रूपेश सांडे का गांव के रंजनी सांडिल्य के घर आना-जाना लगा रहता, जिसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी तथा (मृतक) रूपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था, जिससे रजनी सांडिल्य परेशान रहती थी, जिसके संबंध में जानकारी हेतु रजनी साडिल्य एवं मृतक रूपेश सांडे के मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया गया की आरोपी रंजनी सांडिल्य का रूपेश सांडे एवं बसत आदित्य से घटना दिनांक को बार-बार फोन से बात होना, जिसके संदेह के आधार पर रंजनी सांडिल्य एवं बसंत आदित्य को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया,

आरोपीया रजनी साडिल्य द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर बतायी की वर्ष 2021 में कोरोना के कारण इसके पति का मृत्यु हो गया. उसके बाद से यह मृतक रूपेश सांडे से फोन पर लगतार बातचीत करती थी. बातचीत के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया. इसी बीच ग्राम बुडगहन धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक बंसत आदित्य से बुडगहन सोसायटी में आने-जाने के दौरान संपर्क हुआ तथा दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे तथा घर आना- जाना हुआ इस दौरान आरोपियां रजनी साडिल्य अपने बेटे व आरोपी बंसत आदित्य अपने बेटे के साथ मितान बदवाये तथा दोनों का लगातार एक-दूसरे के घर आना जाना होता था और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.

इस बात की जानकारी मृतक रूपेश सांडे को होने पर आरोपियां रजनी साडिल्या को मै तुमसे प्यार करता हु और तुम किसी दुसरे से बात‌चीत करती हो कहकर आरोपिया रजनी साडिल्य को मना करने लगा और शराब पीकर गाली गलौज मरपीट करने लगा, जिसके संबंध में रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को बताया गया, तब बंसत आदित्य और रजनी दोनो मिलकर मृतक रूपेश सांडे को रास्ता से हटाने का प्लान बनाया तथा प्लान के तहत आरोपी बंसत आदित्य द्वारा आनलाईन से सुहागा आर्डर किया, जिसे आने के बाद प्लान के तहत रजनी साडिल्य को दिया रजनी सांडिल्य द्वारा सुहागा को देशी शराब में मिलाकर घटना दिनांक 26.10.24 को मृतक रूपेश को पीने के लिए दिया और उससे फोन में बात करती रही.

रंजनी द्वारा दिये शराब को लेकर रूपेश अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ घटना स्थल पुल उपर में पिया, जिससे उसका तबीयत खराब होने लगा, जिसकी जानकारी रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को उसी रात में बताई की सुहागा मिलाया हुआ शराब को रूपेश अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर पी लिया है। मर्ग जांच पर से धारा 103 (1), 105 ,61(2), 3(5) BNS का अपराध कारित करना सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 387/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं आरोपी के मेमोरेण्डम कथन अनुसार जुर्म स्वीकार करने पर बलौदा पुलिस एवं साइबर टीम ने कार्यवाही करते हुए रजनी शांडिल्य पति स्व लखनलाल शांडिल्य ग्राम बुडगहन और बसंत आदित्य पिता स्व परसराम आदित्य उम्र 48 वर्ष ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।