ज्ञान की मंदिर और गुरूओ का अभाव फिर शिक्षा में कैसे होगी गुणवत्ता....मुरकेरा के बाद सिंगपुर के शासकीय स्कूल में छात्रों के साथ पालकों ने लगाए ताले....सालों से शिक्षक समस्याओं से जूझ रहा है सरकारी स्कूल.... पढ़िए पूरी खबर




छत्तीसगढ धमतरी जिले...मगरलोड विकासखण्ड के सिंगपुर संकुल अंर्तगत शनिवार को माध्यमिक शाला सिंगपुर में शाला प्रबंधन समिति के साथ स्कूली बच्चों के साथ पालकों ने शाला के मुख्यव्दार को प्रातः स्कूल समय में शिक्षक समस्याओं को लेकर ताले जड़ दिए।वहीं घंटो स्कूली बच्चे शिक्षक माँग की नारे लगाते रहे।स्वभाविक बात है जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही नहीं रहेंगें फिर छात्र छात्राओं को मिलेगी कैसे ज्ञान और बच्चों की शारिरीक मानसिक बौद्धिक विकास होगी फिर कैसे विना शिक्षक के शिक्षण संस्थान चलेगी कैसे शिक्षा में गुणवत्ता होगी कैसे ऐसी तमाम समस्याओं को शासकीय माध्यमिक शाला सिंगपुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलदेव राम नेताम ने कहते हुए शाला के बच्चों के भविष्य के शिक्षक समस्या से अवगत कराए वहीं सन 2021 से चली आ रही शिक्षक समस्या को पूर्व जिलाधिश को अवगत कराए थे इस दरम्यान शिक्षक ब्यवस्था करने की आश्वासन भी दिए थे मगर सालों गुजरने के बाद नये शैक्षणिक सत्र में भी शिक्षक की ब्यवस्था नहीं हुई अंततः छात्रों के साथ पालकों को रोड़ पर आना पड़ा। इस दरम्यान घंटों स्कूली बच्चों के साथ पालकगण नाका चौंक सिंगपुर में मुख्यमार्ग पर बैठे रहे।घंटों बितने के बाद मगरलोड नायाब तहसीलदार,सहा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ बच्चों और पालकों के बीच पहुंचे।पालक समिति ने अपने बच्चों की भविष्य अंधकार की ओर जाते शिक्षक समस्या की वजह से तहसीलदार को बताए इस दौरान पालको से ज्ञापन पत्र लिए।उसी दरम्यान जिले से शिक्षा विभाग से उप संचालक आर के मिश्रा भी बच्चों के बीच पहुंचे पालकों ने शासकीय स्कूल में शिक्षक का अभाव बताए वर्तमान में 146 बच्चे माध्यमिक शाला में एडमिशन ले चुके हैं और शाला में दो शिक्षक पदाँकन बताए जिसमें एक शिक्षक को संकुल समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है वहीं एक शिक्षक के भरोसे माध्यमिक शाला की पढ़ाई संचालित हो रही है...
जिनसे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है....समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप संचालक ने तत्काल शिक्षक ब्यवस्था करने ए बी ओ को आदेशित किए।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मगरलोड थानेदार राजेश भगत भी स्टाफ केसाथ मौजूद रहे।शिक्षक के माँग एवं तालाबंदी के दौरान छात्रों के साथ पालक दिपक दिवान,प्रितम यादव,सुरेन्द्र दिवान,लोकेश ध्रुव,जीवन अभिशेक ज्वेल,भूपेन्द्र यादव,तोषण यादव,पूरूपोत्तम यादव,लक्ष्मी यादव,रविन्द्र कौषल,बिशेश्वर यादव,कौषल नेताम,जोगेश्वर मंडावी, रमेश नेताम,श्रवण,कंगलूराम,बसंती नेताम,बीसाहीन मरकाम,लीलाबाई दिवान,शबदबाई,अनूपा दिवान,डेमिनबाई,त्रिवेणी, चंन्द्रिका यादव,सरस्वती, महादेव ध्रूव,अंकालू राम विश्वकर्मा मौजूद रहे।