CG- बारिश अलर्ट: गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना... बिजली गिरने के भी आसार... येलो अलर्ट जारी.....

Thunderstorm with Lightning with rain is likely to occur at isolated places over Durg, Kanker in next 3 hours, Low Cloud to Ground Lightning is likely to occur at isolated places over Dhamtari, Gariyaband, Kondagaon, Narayanpur, Rajnandgaon in next 3 hours, Yellow warning

CG- बारिश अलर्ट: गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना... बिजली गिरने के भी आसार... येलो अलर्ट जारी.....
CG- बारिश अलर्ट: गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना... बिजली गिरने के भी आसार... येलो अलर्ट जारी.....

Thunderstorm with Lightning with rain, Yellow warning

रायपुर। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। लो क्लाउड टू ग्राउंड बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले 3 घंटों में दुर्ग, कांकेर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, नारायणपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर लो क्लाउड टू ग्राउंड बिजली गिरने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 268.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 268.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 16 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 418.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 136.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 197.0 मिमी, बलरामपुर में 335.7 मिमी, जशपुर में 239.6 मिमी, कोरिया में 246.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 201.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। 

 इसी प्रकार, रायपुर जिले में 231.5 मिमी, बलौदाबाजार में 286.2 मिमी, गरियाबंद में 320.4 मिमी, महासमुंद में 216.9 मिमी, धमतरी में 271.0 मिमी, बिलासपुर में 325.4 मिमी, मुंगेली में 312.0 मिमी, रायगढ़ में 324.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 189.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 291.3 मिमी, सक्ती में 253.2 कोरबा में 382.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 340.2 मिमी, दुर्ग में 166.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 246.0 मिमी, राजनांदगांव में 217.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 238.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 182.1 मिमी, बालोद में 254.6 मिमी, बेमेतरा में 156.4 मिमी, बस्तर में 354.4 मिमी, कोण्डागांव में 256.4 मिमी, कांकेर में 263.3 मिमी, नारायणपुर में 296.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 298.0 मिमी और सुकमा जिले में 412.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।