CG कोरोना BIG NEWS: रायपुर, दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना... एक्टिव केस 1000 के पार... प्रदेश में आज 161 नये मरीज... इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े... जानिए कहां कितने मरीज.....

chhattisgarh corona update CG Corona BIG NEWS: Corona rising in Raipur fort... Active cases beyond 1000... 161 new patients in the state today... Worrying figures in these districts... Know where how many patients

CG कोरोना BIG NEWS: रायपुर, दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना...  एक्टिव केस 1000 के पार... प्रदेश में आज 161 नये मरीज... इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े... जानिए कहां कितने मरीज.....
CG कोरोना BIG NEWS: रायपुर, दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना... एक्टिव केस 1000 के पार... प्रदेश में आज 161 नये मरीज... इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े... जानिए कहां कितने मरीज.....

chhattisgarh corona update 

रायपुर 2 जुलाई 2022. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 161 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1040 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)

प्रदेश में आज पाजिटिविटी रेट 1.39 रही। 18 जिलों में आज 161 मरीज मिले हैं। हालांकि 7 जिले उनमें से ऐसे हैं जहां 1 से 10 तक के बीच मरीज मिले हैं, जबकि 3 जिलों में आज कोई सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है।

मरीज आज सबसे ज्यादा दुर्ग में मिले हैं। दुर्ग में आज 37 मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 29, बलौदाबाजार में 11, बिलासपुर में 18, सरगुजा में 10, सूरजपुर में 12 मरीज मिले हैं।

161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 104 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1154636 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1139558 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14038 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)

 

छत्तीसगढ़ में आज 11 हजार 585 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत

 

आज 02 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 11 हजार 585 सैंपलों की जांच में 161 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 18 जिलों से 161 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

 

प्रदेश के 07 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं

 

प्रदेश में आज 02 जुलाई को 18 जिला दंतेवाड़ा धमतरी, बलरामपुर एवं कांकेर से 01-01, बालोद, कोरबा एवं जांजगीर-चांपा से 02-02, मुंगेली से 04, महासमुंद से 05, कबीरधाम से 07, बेमेतरा एवं राजनांदगांव से 09-09, सरगुजा से 10, बलौदाबाजार से 11, सूरजपुर से 12, बिलासपुर से 18, रायपुर से 29, दुर्ग से 37 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

 

प्रदेश में आज 03 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 07 जिले कोंडागांव में 01, बीजापुर में 02, बस्तर एवं दंतेवाड़ा में 03-03, गौरेला-पेंड्रा - मरवाही में 05, बालोद में 07, धमतरी में 08 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।