नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ सोबराय का हैदराबाद में इलाज के दौरान कोरोना से मौत

नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ सोबराय का हैदराबाद में इलाज के दौरान कोरोना से मौत

सुकमा -दो जून को वारंगल जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम की चीफ गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय की आज हैदराबाद में इलाज के दौरान हुई मौत

 बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने नक्सली कमांडर सोबराय की कोरोना से मौत की पुष्टि

 

मुलूगु क्रॉस रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 4 दिन पहले सोबराय को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया था पूछताछ के बाद उसने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया जिसके बाद पुलिस ने उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाई जिसमे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिसके बाद हैदराबाद इलाज के लिए ले जाया गया था।

 

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा सोबराय को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ करने पर सोबराय ने कई बड़े नक्सली कमांडरो की कोरोना संक्रमित होना बताया था।