CG- पति की पीट-पीटकर हत्या: पत्नी ने दांत से काटा शरीर का ये हिस्सा, वजह जान रह जाएंगे हैरान....
Husband murder, wife arrested, crime News Wife arrested in husband murder case




Wife arrested in husband murder case
सरगुजा। आपसी वाद विवाद पर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। आवेश में आकर बास के बहिंगा से पीट-पीट कर और गले में दांत से काटकर मौत के घाट उतार दी। आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का मामला है।
बटवाही के मृतक दिलसाय नागेश का अपनी पत्नी पनमेश्वरी से पहले लाइट जलाने की बात से लड़ाई झगड़ा हुआ। अपने भाई बहु में लड़ाई झगड़ा होते देख बड़े भाई ने बच्चों कों अपने तरफ ले गया। बाद में लगभग 10 बजे मृतक दिलसाय नागेश और पनमेश्वरी आपस में मारपीट करने लगे। तब बड़ा भाई जाकर देखा तो इसकी पनमेश्वरी बॉस के बहिंगा से अपने पति दिलसाय नागेश कों मारपीट कर रही थी और दिलसाय के गर्दन में दांत से काट दी थी। दिलसाय मौक़े पर पलंग के पास गिरा पड़ा हुआ था। ईलाज हेतु रघुनाथपुर अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 210/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले की आरोपिया पनमेश्वरी कों तलब कर पूछताछ किया गया।
आरोपिया द्वारा अपना नाम पनमेश्वरी नागेश उम्र 25 वर्ष साकिन बटवाही खोखीपारा चौकी रघुनाथपुर का होना बताई, आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आपसी लड़ाई झगडे में अपने पति कों बॉस के बहिंगा से सर में मारपीट कर एवं दांत से गले में काटकर मृतक कों गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपिया के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बॉस का बहिंगा जप्त किया गया हैं, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।