CGBSE 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ में पहली बार एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से टॉपर,पढ़िए टॉपर की लिस्ट…इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट...

छत्तीसगढ़ 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम मंडल के सभागृह में मंत्री, छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा घोषित किया गया है।

CGBSE 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ में पहली बार एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से टॉपर,पढ़िए टॉपर की लिस्ट…इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट...
CGBSE 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ में पहली बार एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से टॉपर,पढ़िए टॉपर की लिस्ट…इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट...

CGBSE Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम मंडल के सभागृह में मंत्री, छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा घोषित किया गया है।( Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2023) लगभग सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत, वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत रहा https://www.cgbse.nic.in/)परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर भी जारी किया गया है। (Chhattisgarh Board of Secondary Education will release CGBSE 10th, 12th Results 2023 Declared)

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप 
राहुल यादव, प्रथम स्थान 
अंक - 593

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप 
विधि भोसले, प्रथम स्थान 
अंक - 491

 

- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। 

- इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। 

- परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। 

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। 

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

10वीं और 12वीं के इस बार की परीक्षा की मेरिट सूची में कौन-कौन से परीक्षार्थी अव्वल आए हैं। पूरी मेरिट सूची इस प्रकार है…

top1012th-1-1179453

hstop10-1179452

परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in पर जारी किए गए हैं। 

 

 

(Chhattisgarh 10th board result ) (Chhattisgarh 12th board result ) (Chattisgarh 10th result link)
(Chhattisgarh 12th results link) (Chhattisgarh board topper list ) (Cg board result

 

(Chhattisgarh 10th board result ) (Chhattisgarh 12th board result )

(Chattisgarh 10th result link)
(Chhattisgarh 12th results link)

(Chhattisgarh board topper list ) 

(Cg board result ) Durg 10th 12th Result  news 
(raipur 10th 12th Result   news )
(Bhilai  10th 12th Result  news )
(Korba 10th 12th Result  news )
(Bilashpur 10th 12th Result news )
Kanker 10th 12th Result news 
Dhamtri 10th 12th Result news 
Bemetara 10th 12th Result news 
Mungali 10th 12th Result news 
Kabirdham 10th 12th Result news 
Jangir chmpa 10th 12th Result news