Sahara Scam : सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खबर! जल्द ही वापस मिलेगा डूबा हुआ पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया 5000 करोड़ रुपए लौटाने का आदेश...
Sahara Scam: Big news for investors of Sahara India! Lost money will be recovered soon, Supreme Court orders to return Rs 5000 crores... Sahara Scam : सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खबर! जल्द ही वापस मिलेगा डूबा हुआ पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया 5000 करोड़ रुपए लौटाने का आदेश...




Sahara Scam :
नया भारत डेस्क : सहारा की चिट फंड योजनाओं में पैसे फंसा चुके लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। कोर्ट ने सेबी-सहारा फंड से 5000 करोड़ रुपए इन निवेशकों को लौटाने का निर्देश दिया है। इसका लाभ सहारा के 1.1 करोड़ निवेशकों को होगा। सहारा में फंसा उनका पैसा वापस मिल जाएगा। (Sahara Scam)
सहारा के करोड़ों निवेशक उम्मीद हार चुके थे। उन्हें भरोसा नहीं था कि अब उन्हें उनकी जमापूंजी, जो उन्होंने सहारा की स्कीम में लगाई वो मिल सकेंगी, लेकिन करोड़ों लोगों की उम्मीद बनकर उभरे ओडिशा के पिनाक पाणी मोहंती। आलू चिप्स बेचकर गुजारा करने वाले मोहंती आज सहारा के निवेशकों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। (Sahara Scam)
9 महीने में निवेशकों को उनका पैसा वापस दिया जाएगा :
सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश पिनाक पानी मोहंती की जनहित याचिका पर केंद्र सरकार की ओर से दायर एक आवेदन पर दिया है। मोहंती ने चिट फंड कंपनियों और सहारा क्रेडिट फर्म्स में निवेश करने वाले डिपॉजिटर्स को उनका पैसा वापस करने का निर्देश देने की मांग की थी। अब 9 महीने में निवेशकों को उनका पैसा वापस दिया जाएगा। (Sahara Scam)
जस्टिस सुभाष रेड्डी की निगरानी में पूरी की जाएगी प्रोसेस :
जस्टिस एम.आर शाह और सी.टी रविकुमार की बेंच ने कहा कि यह पैसा सहारा ग्रुप की ठगी के शिकार डिपॉजिटर्स को लौटाया जाएगा। यह प्रोसेस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आर सुभाष रेड्डी की निगरानी में पूरी की जाएगी। इस मामले में एडवोकेट गौरव अग्रवाल जस्टिस रेड्डी को असिस्ट करेंगे। (Sahara Scam)
कौन हैं पिनाक पाणी मोहंती ?
आलू चिप्स का कारोबार करने वाले कटक, ओडिशा के पिनाक पाणी मोहंती ने बिना थके, बिना रुके सालों तक सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। मोहंती की खुद की कमाई महज 25000 रुपये महीना है, लेकिन इसके बावजूद वो केस का खर्चा उठाते रहे। मोहंती ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद सहारा के निवेशकों ने छोड़ दी थी। उनकी लगातार मेहनत का ही नतीजा है कि अब सेबी के पास पड़े 25 हजार करोड़ में से 5000 करोड़ रुपये सहारा के निवेशकों को लौटाए जाएंगे। उन्होंने साल 2012 में सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए याचिका दायर की थी। (Sahara Scam)
आलू चिप्स बेचने वाले ने लड़ी लंबी लड़ाई :
29 मार्च 2023 को जब सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के निवेशकों के डूबे पैसे लौटाने का फैसला सुनाया तो लाखों-करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर लौट उठी। सालों से जिनकी पूंजी सहारा के चिपफंड घोटाले में फंसी थी, उनकी चेहरा खिल उठा। ये जीत उस शख्स की लंबी लड़ाई का नतीजा था, जो बिना किसी लाइमलाइट के सालों तक सहारा के निवेशकों के लिए लड़ाई लड़ते रहे। अपनी भी कमाई कुछ खास नहीं थी,लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सहारा के निवेशकों के लिए लंबा कानूनी लड़ाई लड़ी। (Sahara Scam)
निवेशकों की दुर्दशा देखकर दुखी थे मोहंती :
मोहंती ने सहारा के खिलाफ लंब लड़ाई लड़ी। उन्होंने इस संघर्ष के बारे में इकोनॉमिक टाइम्स से बात की। कटक में आलू चिप्स की सप्लाई का बिजनेस करने वाले मोहंती भगवत गीता पर विश्वास रखते हैं। सहारा के चिटफंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों की दुर्दशा को वो देख रहे थे। उनकी स्थिति देखकर काफी दुखी हुए। (Sahara Scam)
उन्होंने निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया। कोर्ट मे जनहित याचिका डाली। सालों तक इस केस का खर्च उठाया। मोहंती कहते हैं कि वो अनुसूचित जाति से हैं और उनके लिए यह लड़ाई लड़ना आसान नहीं था। अब तक इस पर याचिका पर उनके 4.80 लाख से ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं। दोस्तों ने भी इस लड़ाई में मदद की। (Sahara Scam)
सहारा के खिलाफ जांच की मांग :
मोहंती ने कहा कि मैंने कोर्ट ने अनुरोध किया था कि वो सहारा की चार सहकारी समितियों की सीबीआई जांच करवाए। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की मदद से काफी खुश हूं। मोहंती ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि सरकार इस तरह से हस्तक्षेप करेगी और कोर्ट से सहारा के निवेशकों को राहत मिलेगा। अब कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपये सहारा के निवेशकों को लौटाने का आदेश दे दिया है। इसका फायदा 1.1 करोड़ लोगों को मिलेगा। (Sahara Scam)