Heron's Viral News : पानी से बाहर आते ही छटपटाने लगी मछली, तभी बगुले ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख इन्टरनेट भी हार गया दिल...
Heron's Viral News: The fish started struggling as soon as it came out of the water, then the heron did something like this, even the internet lost its heart after seeing the scene... Heron's Viral News : पानी से बाहर आते ही छटपटाने लगी मछली, तभी बगुले ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख इन्टरनेट भी हार गया दिल...




Heron's Viral News :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कई वीडियो ऐसे होते हैं जो पूरी तरह से चौंकाने का काम करते हैं. इन्हें देख आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक मछली, कौवा और बगुले से जुड़ा हुआ है. इसमें बगुले और कौवे ने जो काम किया उसे देख हर कोई चौंक गया है. फ्रेम में कैद हुआ नजारा हर किसी के होश उड़ा रहा है. (Heron's Viral News)
बगुले ने बचाई मछली की जान
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि पानी की लहरें किनारे सूखे रेत तक पहुंच गई हैं. इन्हीं लहरों में एक मछली बाहर आ जाती है और पानी के अभाव में रेत पर तड़पने लगती है. वो चाहकर भी खुद को वापस पानी के अंदर नहीं ले जा पाती. इतने में एक कौवे की नजर मछली पर पड़ जाती है. मालूम होता है कौवा उसका शिकार कर लेगा, लेकिन नहीं कौवे ने उसे पानी में धकेलने की कोशिश शुरू कर दी. कौवा इसमें नाकाम रहा मगर कुछ ही सेकेंड में वहां एक बगुला भी आ गया. आमतौर पर बगुला मछली को दबोचने का काम करता है लेकिन इसमें वो अपने नेचर के विपरीत काम कर रहा है. (Heron's Viral News)
एक्स पर वायरल हुआ वीडियो-
जब समय अच्छा हो तो कट्टर दुश्मन भी आपके मददगार बन जाते हैं ..!!
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) March 12, 2024
????#समय pic.twitter.com/GnjVWtsvE8