Premi Premika Video: 53 साल के शख्स को दिल दे बैठी लड़की, बोली- इनके लिए जान भी दे दूंगी....
Premi Premika Video: 53 साल के शख्स को दिल दे बैठी लड़की, बोली- इनके लिए जान भी दे दूंगी.... Premi Premika Video: The girl gave her heart to a 53 year old man, said - I will even give my life for him....




Premi Premika Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सकता है. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जिसे एक ऐसे शख्स से प्रेम हो गया जो उम्र में उससे बहुत बड़ा है. (Premi Premika Ka Video)
लड़की को हुआ 53 साल के शख्स से प्यार
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि लड़की एक शख्स के साथ खड़ी है, जिसकी उम्र पचास साल से भी अधिक है. मालूम होता है कि दोनों पार्क में एक साथ ठहल रहे थे कि तभी एक लड़के की दोनों पर नजर पड़ी. दोनों के बीच उम्र का अंतर देख उससे रहा नहीं गया और सीधे उनके पास पहुंच गया. (Premi Premika Ka Video)
यहां देखें वीडियो