तगड़ा देसी जुगाड़ VIDEO: शख्स ने डीजल जेनरेटर से चार्ज कर दी इलेक्ट्रिक कार, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Electric car charged with diesel generator, Viral Video , Tata Tigor EV charged with diesel generator: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को एक शख्स ने डीजल जेनरेटर से चार्ज कर डाला. सिंटो एंटनी ने यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपनी Tigor EV को चार्ज करने के लिए डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. यह हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो बैटरी चार्ज करने के लिए एक सपोर्टिव पेट्रोल इंजन का यूज करते हैं.

तगड़ा देसी जुगाड़ VIDEO: शख्स ने डीजल जेनरेटर से चार्ज कर दी इलेक्ट्रिक कार, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....
तगड़ा देसी जुगाड़ VIDEO: शख्स ने डीजल जेनरेटर से चार्ज कर दी इलेक्ट्रिक कार, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Electric car charged with diesel generator, Viral Video 

 

Tata Tigor EV charged with diesel generator: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को एक शख्स ने डीजल जेनरेटर से चार्ज कर डाला. सिंटो एंटनी ने यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपनी Tigor EV को चार्ज करने के लिए डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. यह हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो बैटरी चार्ज करने के लिए एक सपोर्टिव पेट्रोल इंजन का यूज करते हैं.

 

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत बड़ा बदलाव अभी नहीं हो सका है. इसको देखते हुए एक शख्स ने देसी जुगाड़ निकाला. सफर करते हुए कार मालिक सिंटो ने सबसे पहले अर्थिंग के लिए एक मेटालिक रॉड का इस्तेमाल किया और उसे जमीन में गाड़ दिया. डीजल जनरेटर को ऑन करने के बाद एक सुरक्षित कनेक्शन करने पर सिंटो ने टिगोर ईवी चार्जर को डीजल जनरेटर से 3-पिन प्लग-इन कर दिया. 

 

इसके बाद चार्जिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से स्टार्ट हो गई और कार के OBD पर कोई अलर्ट भी नहीं आया. ईवी को चार्ज करने के लिए यह तरीका फुलप्रूफ समाधान नहीं है. यह आपको कहीं बीच रास्ते में फंसने से बचा सकता है. सिंटो ने यह प्रक्रिया तब शुरू की, जब टिगोर ईवी का एसओसी (स्टेट ऑफ चार्ज) 26% पर था.