Makeshifter Viral News : कमाल का जुगाड़! शक्स ने चलती ट्रेन को ही बना डाला सिनेमा हॉल, देखें विडियो...

Makeshifter Viral News: Amazing Jugaad! Shaks converted a moving train into a cinema hall, watch video... Makeshifter Viral News : कमाल का जुगाड़! शक्स ने चलती ट्रेन को ही बना डाला सिनेमा हॉल, देखें विडियो...

Makeshifter Viral News : कमाल का जुगाड़! शक्स ने चलती ट्रेन को ही बना डाला सिनेमा हॉल, देखें विडियो...
Makeshifter Viral News : कमाल का जुगाड़! शक्स ने चलती ट्रेन को ही बना डाला सिनेमा हॉल, देखें विडियो...

Makeshifter Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जहां कुछ लोगों ने ट्रेन के अंदर ही सिनेमा हॉल बना डाला. सुनने में थोड़ अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन के कोच के अंदर ही कुछ लोगों ने मिलकर एक शानदार सिनेमा हॉल बना डाला. इस देसी जुगाड़ को देख सब हैरान है. (Makeshifter Viral News)

यहां देखें वीडियो –

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से कुछ लोग दिमाग का इस्तेमाल कर ट्रेन की कोच में सफेद चादर की मदद से सीट वाले एरिया को कवर करते हैं और फिर एक-एक कर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को निलाकते हैं और कोच को एक छोटे सिनेमा हॉल में जो तब्दील कर देते हैं. वीडियो में कोच का गलियारा दिखाया जाता है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ती है आपकी नजर सफेद चादर पर पड़ती है जहां सीट के एरिया को कवर किया गया है. (Makeshifter Viral News)

आखिर में पता चलता है कि सफेद चादर को सिनेमा के पर्दे के रूप में इस्तेमाल किया गया है, बड़ी बात यह है कि यात्री ट्रेन में प्रोजेक्टर को लेकर ट्रेवल कर रहे होते हैं. इन सभी ने सीट के एरिया को सफेद चादर से कवर किया और यात्रा के दौरान उस पर मूवी देखी. (Makeshifter Viral News)