Bride Groom Viral Video : रसगुल्ले को लेकर मस्ती करने लगी दुल्हन, फिर दुल्हे ने की ऐसी हरकत, शरमा गए बगल में बैठे मेहमान...देखें मजेदार वीडियो....
Bride Groom Viral Video: The bride started having fun with Rasgulla, then the groom did such an act, the guests sitting next to her blushed… watch the funny video…. Bride Groom Viral Video : रसगुल्ले को लेकर मस्ती करने लगी दुल्हन, फिर दुल्हे ने की ऐसी हरकत, शरमा गए बगल में बैठे मेहमान...देखें मजेदार वीडियो....




Bride Groom Viral Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर है, जहां रोजाना सैकड़ों-हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबका दिल जीत लें. शादी-ब्याह के वीडियो काफी हद तक इसमें सफल होते हैं. लोगों को हंसाने के उद्देश्य से शादी वाले कंटेंट तैयार किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. इस वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों वरमाला की रस्म निभा चुके हैं. अब बारी आती है दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की. सामने खड़ी दुल्हन के हाथ में रसगुल्ला देखकर दूल्हा बहुत खुश होता है. दुल्हन भी धीरे से रसगुल्ला खिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है कि तभी पीछे खड़ी सास ने खेल कर दिया. दरअसल दुल्हन रसगुल्ला खिला पाती तभी सास ने उसका हाथ पीछे खींच लिया. इधर दूल्हे का मुंह का खुला का रह गया.
देखें वीडियो :