आखिरकार शराबी प्राचार्य को स्कूल से हटाया गया




धरसीवा
विगत दिनों ब्लॉक मुख्यालय धरसीवा के पास के विद्यालय दाऊ पोषणलाल शासकीय उच्चतर विद्यालय परस्तराई में पदस्थ प्राचार्य संजय शर्मा को छात्र-छात्राओ एवं महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता,गाली-गलौज एवं ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये जाने पर कार्यवाही की गयी थी।किंतु संजय शर्मा पर उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण वह फिर से विद्यालय पहुँचा जिसके विरोध में छात्र-छात्राओ ने ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी धरसीवा के समक्ष अपनी शिकायत रखी जिसमें ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी धरसीवा के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने छात्रो की इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लेते हुवे विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया और तुरंत ही शराबी प्राचार्य को हटाने के लिए माँग की जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे शराबी प्राचार्य को तुरंत विद्यालय से हटाये जाने के लिए आदेश जारी किया।छात्रो के इस समस्या को दूर करने में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,ग्राम पंचायत धरसीवा उपसरपंच साहिल खान एवं एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र खेलवार का योगदान रहा।