32 की उम्र में कर डाली 32 शादियां: 32 शादियां कर चुकी ये दुल्हन करने जा रही थी 33वीं शादी.... एक सप्ताह में पैसे-जेवर लेकर भाग जाती थी.... अब पुलिस ने कटाए जेल के फेरे.... लुटेरी दुल्हन के कारनामे जान रह जाएंगे दंग......

Robber Bride Arrested, Did 32 marriages at the age of 32 Thief Bride Of Jaipur: 32 की उम्र वाली ये महिला एमपी के नर्मदापुरम में 1 तो राजस्थान में 31 शादियां कर चुकी है. 33वीं शादी के झांसे में वह राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गई. महिला के लिए शादी 7 दिन का बंधन होता है. आठवें दिन वह पैसे-जेवर समेट कर भाग जाती है. मध्यप्रदेश में रहने वाली एक लुटेरी दुल्हन ने मानों शादी करने का नया रिकॉर्ड ही बना डाला है. पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम सीता चौधरी है. एक साल पहले आरोपी महिला एक शख्स से शादी करके उसके पांच लाख रुपए लूटकर भाग गई थी. इसी मामले में पुलिस ने इसे अब धरा है.

32 की उम्र में कर डाली 32 शादियां: 32 शादियां कर चुकी ये दुल्हन करने जा रही थी 33वीं शादी.... एक सप्ताह में पैसे-जेवर लेकर भाग जाती थी.... अब पुलिस ने कटाए जेल के फेरे.... लुटेरी दुल्हन के कारनामे जान रह जाएंगे दंग......
32 की उम्र में कर डाली 32 शादियां: 32 शादियां कर चुकी ये दुल्हन करने जा रही थी 33वीं शादी.... एक सप्ताह में पैसे-जेवर लेकर भाग जाती थी.... अब पुलिस ने कटाए जेल के फेरे.... लुटेरी दुल्हन के कारनामे जान रह जाएंगे दंग......

Robber Bride Arrested, Did 32 marriages at the age of 32

 

Thief Bride Of Jaipur: 32 की उम्र वाली ये महिला एमपी के नर्मदापुरम में 1 तो राजस्थान में 31 शादियां कर चुकी है. 33वीं शादी के झांसे में वह राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गई. महिला के लिए शादी 7 दिन का बंधन होता है. आठवें दिन वह पैसे-जेवर समेट कर भाग जाती है. मध्यप्रदेश में रहने वाली एक लुटेरी दुल्हन ने मानों शादी करने का नया रिकॉर्ड ही बना डाला है. पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम सीता चौधरी है. एक साल पहले आरोपी महिला एक शख्स से शादी करके उसके पांच लाख रुपए लूटकर भाग गई थी. इसी मामले में पुलिस ने इसे अब धरा है. (Thief Bride Of Jaipur)

 

पूछताछ में जब रीना ने 32 शादियां कर दूल्हों को लूटने की बात कबूली तो पुलिस भी हैरान रह गई. जुलाई 2021 में एजेंट रमेश ने 5 लाख रुपए लेकर रीना ठाकुर से शादी कराई थी. रीना शादी के 7 दिन तक ससुराल में रही. इसके बाद पति के साथ जबलपुर गई. लौटते समय रास्ते में रीना ने अन्य साथियों को बुलाकर पति से मारपीट करवाई और उनके साथ भाग गई. इसके बाद रीना और परेश ने अपने मोबाइल नंबर बदल लिए थे. राजस्थान की सांगवाड़ा पुलिस काे महिला की एक साल से तलाश थी. (Thief Bride Of Jaipur)

 

पतासाजी में सांगवाड़ा पुलिस को खबर लगी कि लुटेरी दुल्हन जबलपुर में गुड्‌डी बर्मन नाम की महिला के साथ रहती है. गुड्‌डी बर्मन फर्जी शादी कराने का गिरोह संचालित करती है. वह पैसे लेकर लोगों की फर्जी शादी कराती है. गुड्‌डी का नंबर मिलने के बाद सांगवाड़ा पुलिस ने एक आरक्षक भानुप्रताप को ग्राहक बनाकर बातचीत शुरू की. सांगवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी के मुताबिक गुड्‌डी बर्मन ने आरक्षक के पास 8 लड़कियों की फोटो भेजी. इसमें फरार चल रही महिला रीना का भी फोटो था. आरक्षक ने रीना से शादी करने की हामी भरी. (Thief Bride Of Jaipur)

 

गुड्‌डी बर्मन ने भानुप्रताप को जबलपुर के समदड़ीया मॉल के पास मिलने और एडवांस में 50 हजार रुपए लेकर बुलाए. आरक्षक भानुप्रताप और आरक्षक वीरेंद्र सिंह आपस में दोस्त बनकर मिलने पहुंचे. महिला टीम कुछ दूर खड़ी रही. गुड्‌डी बर्मन पूजा ठाकुर को लेकर पहुंची. रीना का परिचय उसने काजल चौधरी के तौर पर दिया. बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं. वह मौसी लगती है. दोनों का इशारा मिलते ही कुछ दूरी पर मौजूद महिला आरक्षकों की टीम ने दोनाें को दबोच लिया और राजस्थान रवाना हो गई थी. (Thief Bride Of Jaipur)

 

राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया है कि रीना चौधरी फर्जी अलग-अलग नामों से तैयार आधार कार्ड लगाकर शादी करती थी. पुलिस पूछताछ में सीता ने बताया कि वह जबलपुर में गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के लिए काम करती है. पूजा बर्मन लुटेरी दुल्हनों का गैंग चलाती है. उसके कई राज्यों में एजेंट हैं और कई लुटेरी दुल्हनें पूजा के संपर्क में हैं. इन सभी के नकली आधार कार्ड, फर्जी नाम—पते पूजा ही बनवाती है. उसके बाद एजेंटों के माध्यम से लोगों की शादी करवाकर लुटेरी दुल्हनें उन्हें लूट लेती हैं. (Thief Bride Of Jaipur)