CG:समता एक्सप्रेस की एसी 2 बोगी से 38 किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्कर आरोपी गिरफ्तार ..रायपुर रेल पुलिस की कार्यवाही...पुलिस अधीक्षक ( रेल ) रायपुर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(रायपुर):पुलिस अधीक्षक ( रेल ) रायपुर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा निदेर्शन में चालये जा रहे अभियान के तहत समता एक्सप्रेस की एसी 2 बोगी से दो गांजा तस्करों को गिरफतार किया गया जो ट्राली बैग में उडीसा से गांजा भरकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। आरोपी (1) शंकर मण्डल पिता राम मण्डल उम्र 26 वर्ष, निवासी कुन्जमुडा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट उड़िसा ( 2 ) प्रशांत हरिजन पिता प्रमोद हरिजन उम्र 22 वर्ष, निवासी कुन्जमुडा था कोटापड़ जिला कोरापुट उड़िसा है। इससे पूर्व भी जीआरपी द्वारा रेल्वे स्टेशन गेट से 17 किलोग्राम के साथ दो गांजा तस्तकर को पकड़ा गया था। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्री एस. एन. अख्तर, उप निरीक्षक श्री एल. एस. राजपूत, सउनि भोलानाथ मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, मोरजध्वज वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा । जिन्हे पुलिस अधीक्षक ( रेल ) रायपुर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।